पंचायत चुनाव में अवैध हथियार, बाराबंकी पुलिस ने पकड़ा जखीरा
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई है। अराजकता के लिए अवैध शस्त्र तैयार किये जा रहे थे।
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में जबसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई है तबसे पंचायत के दावेदार घरों की खाक छान रहे हैं और चुनाव जीतने के लिए पूरी तैयारी से जुटे हुए है । जहां प्रत्याशी जी जान से जुटे दिखाई देते है वहीं चुनाव में गड़बड़ी और अराजकता के लिए अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वाले लोग भी पूरी तैयारी से जुटे हुए हैं ।
चुनाव में अराजकता के लिए अवैध शस्त्र तैयार किये जा रहे थे
आज पुलिस ने एक ऐसे ही सख्श को गिरफ्तार किया जो इस चुनाव में अराजकता के लिए अवैध शस्त्र तैयार कर रहा था । पुलिस ने इसके कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया और आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया ।
अवैध शस्त्र के निर्माण का कारखाना चलाया जा रहा
बाराबंकी पुलिस को मुखबिर के द्वारा यह सूचना मिली थी कि जिले में व्यापक स्तर पर अवैध शस्त्र के निर्माण का कारखाना चलाया जा रहा है जो पंचायत चुनाव में इस्तेमाल हो सकते हैं । मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और थाना कुर्सी इलाके में स्थित पिलहटी के जंगल में चलाया जा रहा अवैध शस्त्रों का कारखाने का खुलासा कर दिया ।
राम सेवक विश्वकर्मा को किया पुलिस ने गिरफ्तार
पुलिस ने इस कारखाने को संचालित करने वाले थाना इटौंजा निवासी राम सेवक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने राम सेवक विश्वकर्मा के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित / अर्धनिर्मित शास्त्रों का जखीरा बरामद कर लिया । राम सेवक विश्वकर्मा पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पहले से पंजीकृत है और वह इस काम के लिए कई बार जेल भी जा चुका है ।
बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया यह बात
इस घटना का खुलासा करते हुए बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण की सूचना मिली थी जो पंचायत चुनाव या अन्य लूटकाण्ड में इस्तेमाल हो सकते है । पुलिस ने इस सूचना को और विकसित किया और थाना कुर्सी इलाके के पिलहटी के जंगल में लखनऊ जनपद के थाना इंटौजा निवासी राम सेवक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित / अर्धनिर्मित अवैध बरामद कर लिया । राम सेवक विश्वकर्मा ने पूँछतांछ में बताया कि वह पंचायत चुनाव व अन्य लूटपाट के लिए अवैध हथियारों को तैयार कर रहा था । इन हथियारों को वह चार से पांच हजार रुपये में बेंचता था । राम सेवक के विरुद्ध पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं । पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।
रिपोर्ट : सरफराज वारसी
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।