एलटी ग्रेड पेपर लीक मामले में परीक्षा नियंत्रक की जमानत अर्जी पर सुनवाई 25 को

एलटी ग्रेड पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार लोकसेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

Update: 2019-07-12 16:20 GMT

प्रयागराज: एलटी ग्रेड पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार लोकसेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

अर्जी की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने दिया है। प्रदेश के शासकीय अधिवक्ता एस.के. पाल ने बताया कि कोर्ट ने अर्जी पर राज्य सरकार को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का समय दिया है।

वाराणसी के सत्र न्यायालय द्वारा जमानत अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। अंजू कटियार को एलटी ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। जमानत अर्जी की सुनवाई 25 जुलाई को होगी।

ये भी पढ़ें...राज्यपाल रामनाईक ने प्रयागराज वीसी प्रो. राजेंद्र का कार्यकाल बढ़ाया

Tags:    

Similar News