Income Tax Raid: ओमेक्स बिल्डर के 45 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, अवैध लेनदेन के मिले थे इनपुट
Income Tax Raid: नोएडा में ओमेक्स बिल्डर (Omaxe Builder) के दिल्ली (Delhi) व हरियाण (Haryana) के कारपोरेट आफिसों के 45 ठिकानों पर पर इनकम टैक्स विभाग (income tax department) की सर्च की जा रही है।;
Noida News: नोएडा में ओमेक्स बिल्डर (Omaxe Builder) के दिल्ली (Delhi) व हरियाण (Haryana) के कारपोरेट आफिसों पर इनकम टैक्स विभाग (income tax department) की सर्च की जा रही है। यहां भी अन एकाउंटेड ट्रांजेक्शन (un accounted transaction) और कैश में लेनदेन (transactions in cash) के इनपुट मिलने के बाद सर्च की गई थी। इनकम टैक्स की चंडीगढ़ यूनिट (Chandigarh Unit of Tax) ने सर्च की है। हालांकि लाजिस्टिक नोएडा यूनिट की तरफ से दिया गया है।
45 स्थानों पर रेड जारी
इनकम टैक्स विभाग (income tax department) से मिली जानकारी के मुताबिक देश भर में 45 स्थानों पर ओमेक्स बिल्डर (Omaxe Builder) पर छापेमारी की जा रही है। इसमें 27 स्थान दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में है। इसके अलावा लखनऊ (lucknow) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में भी सर्च की जा रही है। बताया गया कि नोएडा में भी एक या दो स्थान हो सकते है। हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है।
नोएडा आफिस (Noida Office) से दिया गया लाजिस्टिक
नोएडा यूनिट से सिर्फ लाजिस्टिक प्रोवाइड कराया गया है। बाकि इनपुट और सर्च चंडीगढ़ यूनिट की है। बताया गया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे एक साथ इन स्थानों पर सर्च कंडक्ट की गई है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022