BUILDERS पर छापे शुरू, 3 लाख 35 हजार जनधन खातों पर INCOME TAX की नजर

बुधवार देर रात विभागीय टीम ने सेक्टर-63 स्थित पैरामाउंट बिल्डर, सेक्टर-126 स्थित एसीई के साइट आफिस पर भी छापेमारी की। इसके पहले विभागीय टीम ने आम्रपाली व सेक्टर-74,75, 76 स्थित आधा दर्जन से ज्यादा बिल्डरों के यहां छापेमारी की थी।

Update: 2016-11-24 09:19 GMT

नोएडा: जिले के 3 लाख 35 हजार जनधन खातों पर बैंक प्रबंधन और आयकर विभाग की नजर लगी हुई है। सभी जनधन खाता के डाटा की जांच की जा रही है। जिस खाते में भी गड़बड़ी मिलेगी उसके खिलाफ नोटिस जारी कर संपंत्ति का विवरण तलब किया जाएगा। लोकल डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एके सिंह ने बताया कि जनधन खातों में अभी तक कुल कितनी रकम जमा हुई है, इसकी डिटेल मुख्यालय के पास है। बैंक और आयकर विभाग सीधे संपंर्क में हैं।

ग्रामीण इलाकों के बैंक खातों पर नजर

-जिले में खुले अधिकांश जनधन खाते ग्रामीण बैंकों की शाखाओं में है। विभाग की टीम की नजर उन बैंकों पर भी लगी है।

-आकड़ों के मुताबिक करीब डेड़ लाख से ज्यादा खाते ग्रामीण शाखाओं में है, जिनमें पैसा जमा किया जा रहा है।

-अधिकांश खातों में जमा किए जाने वाले पैसों को लेकर मुआवजे का हवाला दिया जा रहा है।

देर रात से की जा रही छापेमारी

-आयकर विभाग की टीमें बुधवार देर रात से शहर में डेरा डाले हुए हैं। उनकी कई यूनिट्स शहर में घूम रही हैं।

-बुधवार देर रात विभागीय टीम ने सेक्टर-63 स्थित पैरामाउंट बिल्डर, सेक्टर-126 स्थित एसीई के साइट आफिस पर भी छापेमारी की।

-इसके पहले विभागीय टीम ने आम्रपाली व सेक्टर-74,75, 76 स्थित आधा दर्जन से ज्यादा बिल्डरों के यहां छापेमारी की थी।

-बताया जा रहा है कि इन बिल्डरों के यहां बड़ी मात्रा में काला धन था जिसे ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

-उधर, जनधन खाताधारकों को नोटिस जारी करने का सिलसिला शुरू होने वाला है।

मुखबिरों से ली जा रही मदद

-शहर में छोटे व बड़े मिलाकर कुल 160 से ज्यादा बिल्डर हैं, जिनके यहां करीब पांच लाख फ्लैट बन रहे हैं।

-नोटबंदी के फैसले के बाद नौ नवंबर से एक भी बुकिंग नहीं हुई है। ऐसे में सभी बिल्डर काले को सफेद बनाने की जुगत में लगे हैं।

-आयकर विभाग के अधिकारी मुखबिरों के जरिए बिल्डरों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है। इसके तुरंत बाद कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News