संक्रामक बीमारी के चपेट में नौनिहाल, फैला खसरा, 40 बच्चे बीमार
अचैलिया व नौव्वनपुरवा गांव में खसरा फैला हुआ है। यहां करीब करीब 40 बच्चें बीमार हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बच्चों को बुखार के साथ उनके शरीर पर छोटे-छोटे लाल दा;
बहराइच:अचैलिया व नौव्वनपुरवा गांव में खसरा फैला हुआ है। यहां करीब करीब 40 बच्चें बीमार हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बच्चों को बुखार के साथ उनके शरीर पर छोटे-छोटे लाल दाने निकल आये हैं।एएनएम व आशा कार्यकत्री को ग्रामीणों ने सूचित किया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग मामले से अंजान है। जिससे ग्रामीणों में रोष है।
मौसम परिवर्तन के कारण तराई में खसरे का प्रकोप फैलने लगा है। फखरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत अचैलिया के मजरा बसहिया में कैलाश केवट के बेटे संतोष (8) को चार दिन पहले बुखार की शिकायत हुई। स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया गया, लेकिन सेहत में सुधार नहीं आया है। गुरुवार को उसके शरीर पर छोटे-छोटे लाल दाने निकल आये हैं। इसी तरह गोल्डी (2), हरि ओम (5), आरती (5), मानशी (2), अरविंद (7) खसरे से बीमार हैं। ग्रामीणों के मुताबिक प्रदीप गुप्ता, मनीष गुप्ता, सीताराम, सुखराम, कुमार, रामपाल, खुशीराम, समेत कई घरों में खसरा फैला हुआ है।
इसी ग्राम पंचायत के नौव्वनपुरवा गांव में 18 से अधिक बच्चे खसरे की चपेट में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में फैले खसरे के कारण करीब 40 बच्चे बीमार है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। लेकिन अभी तक स्वास्थ्य महकमें ने कोई जांच टीम गांव नहीं भेजी है।
सीएमओ डॉ एके पांडेय ने बताया कि खसरा फैलने की जानकारी नहीं है। फिलहाल टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। दवा का वितरण होगा। इस बाबत फखरपुर पीएचसी अधीक्षक डॉ प्रत्यूष सिंह से रिपोर्ट मांगी जाएगी।