Jhansi News: अब जागा प्रशासन, 15 गाड़ी की गई सीज
Jhansi News Today: शहर में लगातार लग रहे जाम से काफी दिनों बाद प्रशासन नींद से जागा है। शहर के प्रमुख चौराहा इलाइट पर IAS अफसर निधि बंसल के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है।;
Jhansi News Today: शहर में लगातार लग रहे जाम से काफी दिनों बाद प्रशासन नींद से जागा है। बीती रात शहर के प्रमुख चौराहा इलाइट पर आईएएस अफसर निधि बंसल (IAS officer Nidhi Bansal) के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस अभियान से वहां से निकल रहे चार पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। भाजपा के झंडा लगाकर तेज गति से दौड़ रही अधिकांश चार पहिया गाड़ियों को रोका गया। अचानक हुए चेकिंग अभियान से भाजपा नेताओं की नींद हराम हो गई।
बताते हैं कि अभियान में काफी सफेद गाड़ियां रोकी गई। किसी गाड़ी में हूटर लगा था, तो किसी गाड़ी में सत्तादल का झंडा। नेम प्लेट पर सत्ताधारी दल की पार्टी का चिन्ह भी लगा था। नेम प्लेट पर सरपंच लिखा था। यह सब भाजपा नेताओं व उनके गुर्गों ने क्यों किया। इसका जीता जागता उदाहरण यह रहा है कि जब सपा की सरकार थी, तभी सपा के नेता व उनके गुर्गों को द्वारा खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। नेता का फोन आते ही अफसरों की नींद हराम हो रही थी लेकिन भाजपा सरकार में एेसा नहीं, अफसर, न तो विधायक का फोन उठाते हैं और नही भाजपा जिलाध्यक्ष का। प्रदेश में बाबा का राज है।
वहीँ, अचानक हुए सघन चेकिंग अभियान ने यहां के नेताओं व उनके गुर्गों की नींद हराम कर दी है। इस दौरान 74 गाड़ियां यातायात नियम के खिलाफ पाई गई। इनमें 15 गाड़ियों को सीज किया गया है। इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल का कहना है कि यातायात नियमों का पालन हर किसी को करना होगा. चाहे वह कोई भी हो।
फ्लैगः सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ
संभागीय परिवहन कार्यालय में "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारम्भ हुआ। उक्त माह 05 से 04 फरवरी 2023 तक परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, एन०एच०ए०आई० के द्वारा समन्वित रूप से चलाया आयेगा। उक्त माह में प्रतिदिन सभी विभागों द्वारा शासन द्वारा जारी विभिन्न कार्यक्रमों को तिथिवार आयोजित किया जायेगा। जिसके द्वारा जनमानस व विद्यार्थियों में सुरक्षित यातायात हेतु जन-जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही साथ परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा प्रवर्तन के माध्यम से भी सुरक्षित सड़कों, सुरक्षित यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जन-जागरुकता प्रचार-प्रसार के साथ-साथ प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।
सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक रवि शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. जीएआरएम. डी एन श्रीवास्तव, डा० उत्सव तथा परिवहन विभाग से संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रभात पाण्डेय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सत्येन्द्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल व यात्री / मालकर अधिकारी दीपक सिंह एवं ट्रक यूनियन से हैप्पी चावला, बहादुर सिंह परिहार तथा बस यूनियन से अनूप यादव, राजीव अग्रवाल, आटो यूनियन से मंसूर अहमद मंसूरी, वरिष्ठ ट्रैफिक वार्डन शिव प्रसाद तिवारी, दीपशिखा शर्मा जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा के द्वारा किया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वितीय द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में सदर विधायक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया