इन्वेस्टर्स समिट: INDIRA को लिख INDRIA , CM निवास के सामने लगा है गड़बड़ होर्डिंग

इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां इतनी जोरों पर हैं की सही गलत भी नहीं देखा जा रहा। लखनऊ में सीएम आवास के ठीक सामने लगे बड़े होर्डिंग में इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में अंग्रेजी की स्पेलिंग मिस्टेक है। यहाँ INDIRA की जगह INDRIA लिख दिया गया है। जिसकी भी;

Update:2018-02-07 20:09 IST
इन्वेस्टर्स समिट: INDIRA को लिख INDRIA , CM निवास के सामने लगा है गड़बड़ होर्डिंग

लखनऊ: इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां इतनी जोरों पर हैं की सही गलत भी नहीं देखा जा रहा। लखनऊ में सीएम आवास के ठीक सामने लगे बड़े होर्डिंग में इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में अंग्रेजी की स्पेलिंग मिस्टेक है। यहाँ INDIRA की जगह INDRIA लिख दिया गया है। जिसकी भी नजर होर्डिंग पर जा रही है वह इस गलती पर मुस्कुराते हुए निकल जा रहा है।

लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए लखनऊ को चमकाया जा रहा है। जगह जगह होर्डिंग और पोस्टर लगे हैं। लेकिन कहीं कहीं इन पोस्टरों में गलती है जिसे लगाने के सप्ताह भर बाद भी सुधारा नहीं गया है। सीएम आवास 5 कालिदास मार्ग पर लगे होर्डिंग में समिट का जो पता लिखा गया है, उसे indira गाँधी प्रतिष्ठान लिखना चाहिए लेकिन वहां indria गाँधी प्रतिष्ठान लिखा गया है,जो लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गया है।

Tags:    

Similar News