IT और UP STF ने जब्त की 17 लाख की नई करेंसी, आरोपियों में एक बड़े नेता का करीबी भी शामिल

लखनऊ के गोमतीनगर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और यूपी एसटीएफ की जॉइंट कार्रवाई में कमीशन लेकर पुराने नोट बदलने के मामले में पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है।

Update:2016-12-20 18:08 IST

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और यूपी एसटीएफ की जॉइंट कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी

 

लखनऊ: पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद देशभर में लगातार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और अन्य एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जॉइंट कार्रवाई कर कमीशन लेकर पुराने नोट बदलने के मामले में पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनके पास से 17 लाख रुपए से अधिक की नई करेंसी बरामद हुई है। इसमें इंडसइंड बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें ...CM अखिलेश के बेहद करीबी MLC संतोष यादव के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा

आरोपियों के पास से बरामद नोट

बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी 30 परसेंट कमीशन लेकर बंद हो चुके 500 और 1,000 रुपए के नोट बदलते थे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इन्वेस्टीगेशन विंग के सीनियर अधिकारियों की मानें तो, पकड़े गए आरोपियों के नाम अनूप सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, कासिम अली, शम्स तवरेज और हिमांशु विक्रम सिंह हैं। जिसमें आरोपी सरगनाअनूप सिंह यूपी के एक बड़े नेता का करीबी बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी ने लखनऊ में कई जगह छापेमारी की कर लाखों रुपए की नई करेंसी बरामद की थी।

यह भी पढ़ें ... नीलकंठ के 8 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, कर्मचारियों के एकाउंट में जमा किए थे पैसे

 

Tags:    

Similar News