Atal Bihari Vajpayee Jayanti : अटलजी को पसंद थे उरई के रसगुल्ले, स्टेशन पर चखते थे स्वाद

Atal Bihari Vajpayee Jayanti : अटल जी 16 अगस्त 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन जालौन का रसगुल्ला प्रेम हमेशा उनकी यादों को ताजा कर देता है। जालौन के उरई के रसगुल्ले यहां की पहचान हैं। जब भी अटल जी यहां से ट्रेन से गुजरते थे तो रसगुल्ले खाना नहीं भूलते थे

Report :  Afsar Haq
Update:2024-12-25 17:12 IST

अटलजी को पसंद थे उरई के रसगुल्ले, स्टेशन पर चखते थे स्वाद (newstrack)

Atal Bihari Vajpayee Jayanti : देश में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है। अटल भाजपा पार्टी में एक ऐसा नाम थे जो शायद हमेशा एक सितारे की तरह चमकते रहेंगे। जिन्हें शायद कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। देश के कई कोनों में अटल से जुड़ी चीजें सिर्फ यादों के तौर पर रह गई हैं, वहीं जालौन में भी उनसे जुड़ी कुछ खास चीजें हैं। जो आज भी लोगों को उनकी याद दिलाती हैं। अटल जी 16 अगस्त 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन जालौन का रसगुल्ला प्रेम हमेशा उनकी यादों को ताजा कर देता है। जालौन के उरई के रसगुल्ले यहां की पहचान हैं। जब भी अटल जी यहां से ट्रेन से गुजरते थे तो रसगुल्ले खाना नहीं भूलते थे।

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जालौन से पुराना नाता है। छात्र जीवन के दौरान ग्वालियर से लखनऊ जाते समय जालौन के उरई स्टेशन पर हमेशा यहां के रसगुल्ले खाते थे। चूंकि यहां के रसगुल्ले इस जगह की खास पहचान हैं, जिस वजह से अटल जी को भी यहां के रसगुल्ले बेहद पसंद थे. जिसके बाद अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत से लेकर आखिरी पड़ाव तक वो ग्वालियर से लखनऊ आते-जाते रहे और इस दौरान वो उरई के रसगुल्ले खाना नहीं भूले. पूर्व पीएम वाजपेयी का उरई से खास लगाव था।

1993 के विधानसभा चुनाव के दौरान जब वो उरई में जनसभा को संबोधित करने आए थे, तब उन्होंने खुद अपने भाषण में कहा था कि उन्हें उरई के रसगुल्ले बेहद पसंद हैं। वो जब भी यहां से ट्रेन से गुजरते थे, तो अपने लोगों से उरई के रसगुल्ले जरूर मांगते थे। अटल जी को रसगुल्ले देने वाले दुकानदार शर्मा बताते हैं कि अटल जी जब भी ग्वालियर से लखनऊ जाते थे, तो यहां के रसगुल्ले खाना नहीं भूलते थे। छात्र जीवन से लेकर अपने राजनीतिक सफर तक उन्होंने यहीं के रसगुल्ले खाए हैं। ऐसे में यहां के लोग एक-दूसरे को रसगुल्ले खिलाकर अटल को मन ही मन याद करने की कोशिश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News