Jalaun News: बहन की शादी की तैयारी कर रहा था भाई, हार्ट अटैक से हुई मौत, मातम में बदली खुशियाँ
Jalaun News: गांव में भी मातम छा गया कमलेश राजपूत मीना से अपनी पुत्री की शादी की तैयारी में लगा हुआ था लेकिन उसको क्या पता था कि एक दिन ऐसा है की शादी के 1 दिन पहले उसके पुत्र की मौत हो जाएगी।;
Jalaun News: जालौन में शादी की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गई ज़ब बहन की शादी के मंडप के दिन भाई अपनी बहन की शादी के लिए मिठाई बनवा रहा था और उसी दौरान अचानक तबीयत खराब हुई और भाई गिर पड़ा परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर में उसे मृत घोषित कर दिया। शादी के 1 दिन पहले भाई की मौत हो जाने से घर में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
बतादे की थाना सिरसा कलार के ग्राम बड़ी मडईया निवासी कमलेश राजपूत के बेटी की सादी आज 22 नवम्बर को है और बीती रात कमलेश राजपूत का बड़ा बेटा ओमबाबू राजपूत 19 वर्ष बहिन के शादी की खुशी में तैयारी में लगा हुआ था वह 21 तारीख की शाम को रिश्तेदार एवं बीमारियों के लिए मिठाई बनवाने का काम देख रहा था।उसी दौरान अचानक ओमबाबू के सिने में जोरदार दर्द हुआ तो परिवार के लोग उसे कुठोद के सरकारी अस्पताल ले गए। लेकिन वहा के डॉक्टरों ने ओमबाबू की हालत नाजुक देखते हुऐ उसे मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रिफर कर दिया तो परिवार के लोग उसे उरई के मेडिकल कॉलेज लेकर आये और इमरजेंसी में ओमबाबू क़ो भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कुछ देर बाद जब पुत्र घर पहुंचा तो परिजनों से लेकर रिस्तेदार होश उड़ गई शादी की खुशियां मातम में बदल गई और लोग जोर-जोर से रोने लगे। वहीं गांव में भी मातम छा गया कमलेश राजपूत मीना से अपनी पुत्री की शादी की तैयारी में लगा हुआ था लेकिन उसको क्या पता था कि एक दिन ऐसा है की शादी के 1 दिन पहले उसके पुत्र की मौत हो जाएगी। लड़की की टोली की उठाने की से पहले पुत्र की अर्थी को कंधा देना पड़ेगा। वही बहन खुशबू का भी रो रो कर बुरा हाल है वही बस सिर्फ भाई को याद कर करके बेसुध हो रही है घटना की जानकारी लगते ही लड़के पक्ष की भी परिजन पहुंच गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है।