Jaunpur News : डीएम की समीक्षा बैठक में ग्रामीणों ने लगाई समस्याओ की झड़ी, कई अधिकारी को मिली डांट
Jaunpur News : DM मनीष कुमार वर्मा द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल, पट्टीनरेंद्रपुर में लोगों की समस्याएं सुनी।
Jaunpur News : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) द्वारा इंग्लिश मीडियम (English Medium) प्राईमरी स्कूल, पट्टीनरेंद्रपुर में लोगों की समस्याएं सुनी। कोटेदार को निर्देशित किया है कि लोगों नियमानुसार समय से राशन (ration) का वितरण किया जाए। गांव में राशन कार्ड (Ration card) की अधिक शिकायत आने पर पूर्ति निरीक्षक पंकज यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
चिकित्साधीक्षक डॉ आरके रावत से पूछा कि आज कितने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं जिस पर डॉ रावत के द्वारा बताया गया 114 लोगों को टीका लगाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 20 जून 2021 को गांव में कैंप लगाकर टीका लगाया जाए। समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव द्वारा बताया गया कि गांव में कुल 283 लोगों को वृद्धा, विधवा, विकलांग ,पेंशन दी जा रही है।
ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई कि गांव की सड़कें टूट गई हैं,जिससे आवागमन में समस्या हो रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को सर्वे कर सड़के ठीक कराए जाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि गांव के सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, बीबीसी उपायुक्त मनरेगा, भूपेंद्र सिंह खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह, राम दरस यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।