जौनपुर: बारिश ने प्राथमिक विद्यालयों के अव्यवस्था की खोली पोल
प्रदेश की सरकार प्राथमिक शिक्षा में सुधार करने के दावे तो तमाम कर रही है लेकिन सरकार के अधीन काम करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी प्राथमिक शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे है। तभी तो वर्षात शुरू होते ही जिले के लगभग 20 प्रतिशत प्राथमिक विद्यालयों में वर्षा का पानी भर गया है।
जौनपुर: प्रदेश की सरकार प्राथमिक शिक्षा में सुधार करने के दावे तो तमाम कर रही है लेकिन सरकार के अधीन काम करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी प्राथमिक शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे है। तभी तो वर्षात शुरू होते ही जिले के लगभग 20 प्रतिशत प्राथमिक विद्यालयों में वर्षा का पानी भर गया है। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो गया है। अध्यापक विद्यालय में ताला बंद कर अवकाश मना रहे हैं।
उदाहरण के तौर पर जिला मुख्यालय से सटे गांव राम नगर भरसणा प्राथमिक विद्यालय है। जहां पर प्रति वर्ष वर्षात शुरू होते ही विद्यालय में ताला बंद कर दिया जाता है। इस वर्ष भी वर्षात का असर दिख गया की शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।
ये भी देंखे:मा0 मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी आज योजनाभवन मे शाम 4:00बजे करेंगे प्रेस कान्फ्रेन्स
इस सन्दर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी शहर से दूर भाष पर बात किया तो उनका कहना है कि सरकार दावे तो तमाम करती है लेकिन व्यवस्थाओ के लिए बजट की जरूरत होती है जिसे सरकार मुहैया नहीं करा सकती है ऐसे में विद्यालय की व्यवस्थाओ को दुरुस्त करना संभव नहीं हो सकता है।
ये भी देंखे:कपिलवस्तु विधानसभा से विधायक रह चुके विजय पासवान रहस्यमय परिस्थितियों में लापता
ग्राम प्रधान से बातचीत करने का प्रयास तो किया लेकिन प्रधान कूछ बताने से परहेज़ कर लिया है। जो भी हो खबर के मुताबिक जनपद में लगभग डेढ़ दर्जन के आसपास ऐसे प्राथमिक विद्यालय है जिनके परिसर में वर्षात का पानी भर जाने से शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया है। हलांकि जिले के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी कहते हैं कि पानी निकालने की व्यवस्था किया जा रहा है ताकि शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके।