Jaunpur News: सड़क किनारे पड़ी थी युवक की लाश, जांच के बाद ही पता चलेगा कैसे हुई मौत

Jaunpur Crime News: मृत युवक के शरीर पर काले रंग का जैकेट और एक कलर फुल जैकेट गले में मफरल एवं पैरो में चप्पल पहना था।युवक का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई ।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-01-12 18:46 IST

Jaunpur Crime News Today Dead Body of a Youth Found in Shahganj Kotwali Area( Photo- Social Media )

Jaunpur Crime News: रविवार दोपहर सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।युवक की लाश देखकर पहले तो लोगों का जमावड़ा लग गया। इसके बाद किसी ने कोतवाली को सूचना दी तो आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछकर युवक की पहचान करने का प्रयास किया तो कोई भी युवक के बारे में नहीं बता पाया। 

पुलिस में दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार शाहगंज के आजमगढ़ रोड स्थित कांशीराम शहरी आवास कॉलोनी के सामने सड़क किनारे युवक की लाश मिली। शव को देखकर यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि युवक की मौत कैसे हुई। मृत युवक के शरीर पर काले रंग का जैकेट और एक कलर फुल जैकेट गले में मफरल एवं पैरो में चप्पल थी। हुलिये के आधार पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। इससे ऐसा लग रहा है कि युवक कहीं बाहर का था और कहीं जा रहा था तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। युवक का शव मिलने के बाद कालोनी क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों में चर्चाएं शुरू हो गईं। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि एक युवक का शव मिला है जिसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक उक्त शव का शिनाख्त नहीं हो पायी थी।अगर शिनाख्त नहीं हो पाई तो 72 घंटे रखने के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News