Jaunpur News: जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र को मिलेगा एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड
Jaunpur News: इस पुरस्कार के लिए उन जिलाधिकारियों का चयन किया जाता है जिन्होंने प्रशासनिक नवाचार, महिला एवं बाल कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम योगदान दिया है।;
Jaunpur News
Jaunpur News: जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को द इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें बहराइच और सहारनपुर जिलों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा उन्होंने यहां डीएम रहने के दौरान जो अच्छे कार्य किए थे उसके लिए इस पुरस्कार से उन्हें नवाजा जा रहा है।
बता दें कि सम्मान समारोह 4 मार्च 2025 को आईटीसी मौर्य, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि और डॉ. जितेंद्र सिंह (MoS, पीएमओ) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उनके हाथों से जिलाधिकारी जौनपुर को यह सम्मान प्राप्तहोगा।
इस पुरस्कार के लिए उन जिलाधिकारियों का चयन किया जाता है जिन्होंने प्रशासनिक नवाचार, महिला एवं बाल कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम योगदान दिया है। डॉ. दिनेश चंद्र को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया है और वे समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए चयनकर्ताओं का धन्यवाद दिया है। बता दें कि समय जौनपुर जिले में डीएम आम आदमी और फरियादियों की तुरंत सुनते हैं और उसे पर त्वरित कार्रवाई भी करते हैं। उन्होंने आने के बाद कई विभागों का निरीक्षण करते हुए पेंडिंग पड़े कार्यो को तुरंत करने का निर्देश भी दिया था ।