Jaunpur News: किन्नर के ड्राइवर को गोली मार कर हत्या के मामले में SP ने किया बड़ा खुलासा, ऐसे बनाया गया था मर्डर का प्लान

Jaunpur Crime News: एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि इस घटना के पीछे जो असला सप्लाई करने वाले जो बदमाशों को शरण देने वाले लोग हैं उनको भी पुलिस तलाश रही है और उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-01-16 15:23 IST

Jaunpur Crime News Today SP Big Revelation Kinnar Driver Murder Case

Jaunpur News in Hindi: बीते 2 जनवरी 2025 को शाम 6:30 के करीब अज्ञात बदमाशों ने थाना लाइन बाजार अंतर्गत मोहल्ला रसीदाबाद में एक किन्नर के ड्राइवर गोपाल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए मुख्य साजिश कर्ता समेत गोली मारने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड का खुलासा एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने प्रेस वार्ता में किया।

डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गोपाल विश्वकर्मा पुत्र अमरदेव विश्वकर्मा निवासी गुरु गोविंद नगर अजमतगढ़ थाना जीयनपुर आजमगढ़ जो सोनी किन्नर नामक किन्नर के पार्टनर के रूप में वहां रहा करता था और उसके मृत्यु के पश्चात भी जो धन संग्रह होता था वह गोपाल विश्वकर्मा लेता था। वही बगल में उसकी शिष्य शीला किन्नर के हैंडलर बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशु गोपाल के व्यवहार से क्षुब्ध होकर गोपाल को मारने की साजिश रची। बृजलाल ने डेढ़ साल पहले से हत्याकांड का प्लान बनाया था बीते 17 दिसंबर 2024 को भी गोपाल को करने का प्रयास किया गया था। लेकिन 2 जनवरी 2025 को मोहल्ला रसीदाबाद थाना लाइन बाजार के अंतर्गत गोपाल को गोली मार दी गई‌।

इसके लिए बृजलाल ने अपने जानने वाले तीन साथियों को बुलाया था और उनको आठ लाख रुपए देने का वादा किया था , और ₹10000 उन्हें बयाना के तौर पर दिए थे। इस मामले में पुलिस ने थाना लाइन बाजार अंतर्गत मुकदमा संख्या 5 - 25 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया था। इस हत्याकांड के लिए एसपी द्वारा टीम गठित की गई थी जिसमें एएसपी ,एसपी सिटी ,सर्विलांस टीम ,स्वाट टीम और स्थानीय थाना लाइन बाजार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया की आज चेकिंग के दौरान रामघाट तिराहे के पास से घटना में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया वहीं मुख्य अभियुक्त साजिश करता बृजेश प्रजापति उर्फ अंशु को पचहटियां तिराहे से गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा घटना में शामिल एक मोटरसाइकिल दो पिस्टल पांच कारतूस ₹2700 और घटना के बाद जलाए गए कपड़ों के अवशेष बरामद किए गए हैं।

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि इस घटना के पीछे जो असला सप्लाई करने वाले जो बदमाशों को शरण देने वाले लोग हैं उनको भी पुलिस तलाश रही है और उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मैं बताना चाहता हूं कि जो भी व्यक्ति अगर असलहा सप्लाई यह अपराधी को शरण देते हुए पाया गया उसके ऊपर भी उन्हीं धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद कुमार बिन्द उर्फ विक्की पुत्र श्यामलाल बिन्द निवासी फूलपुर थाना लाइन बाजार, जौनपुर प्रदीप बिन्द पुत्र सोमारू बिन्द निवासी चिकसावा थाना बरदह जनपद आजमगढ, अकिंत कनौजिया पुत्र दशरथ कनौजिया निवासी इमामपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर जो की एक यूट्यूबर है और मुख्य साजिश कर्ता बृजलाल उर्फ अंशु प्रजापति पुत्र जियालाल प्रजापति निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से सर्विलांस प्रभारी मनोज ठाकुर, स्वाट टीम प्रभारी रामजनम यादव, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह लाइन बाजार एवं उनकी टीम शामिल रही।

Tags:    

Similar News