Jaunpur: आपरेशन लंगड़ा की जद में इस बार आया गो तस्कर, भेजा गया जेल
Jaunpur: अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष जलालपुर बीती रात जलालपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे।;
जौनपुर के आपरेशन लंगड़ा की जद में इस बार आया गो तस्कर (न्यूजट्रैक)
Jaunpur News: जनपद में चल रहे आपरेशन लंगड़ा के तहत थाना जलालपुर एवं केराकत की पुलिस ने बीती रात थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित हरीपुर मोढ़ के पास एक गो तस्कर को गोली मारकर कर लंगड़ा बनाने का काम कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के साथ गिरफ्तार अभियुक्त विनोद कुमार शर्मा पुत्र काशीराम निवासी मीरपुर थाना रौनाही जनपद फैजाबाद 32 वर्ष, 25 हजार रुपए का इनामी गो तस्कर है। इसके पास से देशी तमंचा, खोखा और जिन्दा कारतूस सहित 1120 रूपये नकद की बरामदगी की गई है। घायल बदमाश का उपचार कराने के साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाई करते हुए उसे सलाखों के पीछे भेज दी है।
इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष जलालपुर बीती रात जलालपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक मोटरसाइकिल जो बगैर नंम्बर प्लेट की थी पर दो व्यक्ति जौनपुर के तरफ से तेज गति से आ रहे थे। उक्त मोटरसाइकिल को थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो थाना गद्दी की तरफ मोड़कर तेज गति से भागने लगे, पिछा किया गया तो अवैध तमन्चे से जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिये। जिसपर जरिये आरटी सेट थाना एवं अगल बगल के थानो को कन्ट्रोल के माध्यम से मैसेज कराया गया तो केराकत के तरफ से प्रभारी निरीक्षक केराकत मय फोर्स उधर से आ रहे थे।
मोटरसाइकिल सवार दोनो बदमाश केराकत की तरफ से पुलिस को आता देखकर ग्राम हरीपुर के तरफ मुड़ कर भागना चाहे। हरीपुर मोड़ से लगभग 200 मी0 आगे भागने के दौरान गाड़ी गिर गयी। बदमाश पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर करने लगे, जिसकी एक गोली प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के पहने हुए बी.पी. जैकेट के दाहिने तरफ सीने के नीचे आकर लगी। प्रभारी निरीक्षक जलालपुर व चौकी इंचार्ज उ0नि0 विद्यासागर सिंह ने अपने-अपने सरकारी पिस्टल से 01-01 राउंड फायर किया गया। गो तस्कर विनोद कुमार शर्मा पुत्र काशीराम निवासी मीरपुर थाना रौनाही जनपद फैजाबाद के बायें पैर में लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
घायल गो तस्कर ने फरार साथी का नाम रजनीश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी मोहिद्दिनपुर जहीरगंज थाना पुराकलन्दर जनपद फैजाबाद बताया। तस्कर के पास से एक जिन्दा करातूस 315 बोर व एक अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ व 1120 रुपए नगद व एक मोबाइल फोन ओप्पो बरामद हुई। सीएचसी रेहटी में उपचार कराने के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल रवाना किया गया है।