Jaunpur News: प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति ने किया रवाना

Jaunpur News: कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि महिला दिवस के दृष्टिगत आयोजित प्रथम चक्र की प्रतियोगिता में आप लोगों ने अपने कठिन परिश्रम से स्थान प्राप्त किया है।;

Update:2025-03-04 17:52 IST

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने मंगलवार को महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु विश्वविद्यालय की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि महिला दिवस के दृष्टिगत आयोजित प्रथम चक्र की प्रतियोगिता में आप लोगों ने अपने कठिन परिश्रम से स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में आयोजित द्वितीय चक्र की प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

महिला अध्ययन की प्रभारी डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चक्र की भाषण एवं नाटक प्रस्तुति प्रतियोगिता में कुल 23 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. जो आज अगले चरण की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए रवाना हो रहे है।

गौरतलब है कि राज भवन उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में महिला दिवस के दृष्टिगत प्रदेश के विश्वविद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है।

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, श्याम त्रिपाठी समेत प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News