UP Board Result 2023: झांसी 10 वीं में 55 वें और 12वीं में 60 वें स्थान पर

UP Board Result 2023: 10वीं में सात्विक और मऊरानीपुर के एसवीएम इंटर कॉलेज की छात्रा दर्शिका शर्मा ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉप-10 में सातवां स्थान हासिल किया है। दोनों टॉपर मऊरानीपुर के रहने वाले, 37 हजार से ज्यादा बच्चे पास हुए।;

Update:2023-04-26 04:45 IST
मऊरानीपुर के एसवीएम इंटर कॉलेज की छात्रा दर्शिका शर्मा ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया : Photo- Newstrack

Jhansi News: यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। झाँसी के मऊरानीपुर में रहने वाले सात्विक और दर्शिका झाँसी टॉपर है। मऊरानीपुर के एसवीएम इंटर कॉलेज की छात्रा दर्शिका शर्मा ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉप-10 में सातवां स्थान हासिल किया है। इसी तरह मऊरानीपुर के सरस्वती विद्या मंदिर के सात्विक रत्न शर्मा ने 10वीं में 95.17 प्रतिशत अंक लाकर झाँसी जिले में टॉप किया है। 10 वीं में छात्रों के पास होने के मामले में झाँसी 55 वें स्थान पर रहा है।

यहां पर 87.98 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 12 वीं में 72.96 फीसदी छात्र पास हुए हैं और प्रदेश में झाँसी 60 वें पायदान पर रहा है। वहीं, झाँसी में 10 वीं के 24810 बच्चों में से 23392 ने परीक्षा दी थी। इसमें से 20580 बच्चों ने परीक्षा पास की। वहीं, 12 वीं में 24538 बच्चों में से 22668 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें 16539 बच्चों ने परीक्षा पास की है।

10 वीं में दूसरे स्थान पर हाफिज सिद्दकी इंटर कालेज के अहसान और एसवीएम इंटर कॉलेज चिरगांव की शालिनी प्रजापति रही हैं। दोनों के ही 94.5 प्रतिशत अंक आए हैं। अहसान के पिता मजदूर हैं। वहीं गुरसरांय के एसकेबीवीएम के आदित्य यादव और श्रीराम राजा इंटर कॉलेज की आस्था राजा 94.17 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रुप से तीसरे, बंगरा के डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज की खुशी 93.83 प्रतिशत अंक लाकर चौथे और जनक इंटर कालेज की सलोनी सक्सेना 93.67 प्रतिशत अंक लाकर पांचवें स्थान पर रही हैं।

वहीं, मऊरानीपुर के सरस्वती विद्या मंदिर के राघवेंद्र सिंह 93.50 प्रतिशत अंक लाकर छठवें, टीएमए खेर इंटर कॉलेज के शिवांश यादव 93.33 प्रतिशत अंक लाकर सातवें स्थान, बड़ागांव इंटर कालेज के कशिश, एलवीएम इंटर कॉलेज दीनदयाल नगर के केशु राजपूत और रक्सा के सरस्वती ज्ञान मंदिर के अर्चना राजपूत आठवें स्थान पर रहीं। तीनों के 93.17 प्रतिशत अंक आए। समथर के सरस्वती विद्या मंदिर के देवेश और मऊरानीपुर की डीएमपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की अदिति गुप्ता 92.67 प्रतिशत अंक लाकर नौंवें स्थान पर रहीं। हाफिज सिद्दकी नेशनल इंटर कॉलेज के अमीन मंसूरी, गरौठा के जयहिंद मिशन के कव्या परिहार,टहरौली के डीपीकेएफएफजीएचएस के प्रिंस और बनगुंवा बुजुर्ग के गर्वेंमेंट स्कूल के अभिनव मिश्रा 92.50 प्रतिश अंकर लागकर दसवें स्थान पर रहे।

झाँसी में यह रहे 12 वीं के टॉपर

इंटरमीडिएट में जनक इंटर कॉलेज की महक 94.60 अंक के साथ जिले में दूसरे, पूंछ के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के अर्पित सिंह 94.40 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे, पंडित दीनदयाल उपाध्यय विद्यापीठ इंटर कालेज नईबस्ती के पियूष विश्वकर्मा 94 फीसदा अंक लाकर चौथे और सेंट मैरी इंटर कॉलेज नईबस्ती मऊरानीपुर के पवन पटेल 93 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं, भानीदेवी स्कूल के शौर्य वर्मा, गुरसरांय के श्रीएमबीएसएसके इंटर कालेज के रौनक गुप्ता छठवें स्थान पर, रक्सा के गर्वेंमेंट स्कूल की वैष्णवी दुबे सातवें स्थान, खुशीपुरा के वीरांगना झलकारीबाई इंटर कॉलेज की मोनिका तिवारी आठवें स्थान पर रही है। इसके अलावा गुरसरांय के टीएमए खेर इंटर कालेज के जाकिर हुसैन, मऊरानीपुर के सेंटर मैरी स्कूल के हेमलता पटेल, भानीदेवी गोयल स्कूल के सुजीत कुशवाहा 9वें स्थान पर व गुरसरांय के टीएमए खेर इंटर कालेज के हर्ष अग्रवाल दसवें स्थान पर रहे।

पढ़ाई के जुनून ने टॉपर बनाया

चिरगांव के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की एक छात्रा ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में झांसी जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 567 अंक प्राप्त हुए हैं । विद्यालय परिवार ने एक समारोह में उसे सम्मानित किया है। चिरगांव कस्बे के पहाड़ी चुंगी के पीछे प्रजापति डेरा निवासी लखन लाल प्रजापति की बड़ी बेटी शालिनी पढ़ने में शुरू से ही होशियार थी। कक्षा 9 में भी वह विद्यालय में टॉप आई थी । हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उसने 94. 50% अंक हासिल कर झांसी जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है शालिनी ने अपनी इस सफलता के लिए अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को श्रेय दिया है। उन्होंने बताया कि वह विद्यालय के बाद नियमित 3 घंटे पढ़ाई करती थी । अब वह आईआईटी में जाना चाहती है तीन भाई बहनों में वह सबसे बड़ी है।उसके पिता लखन लाल पारीछा प्लांट में मेकेनिकल इंजीनियर है।

Tags:    

Similar News