Jhansi News: राजकीय महिला महाविद्यालय में विविधता में एकता कार्यक्रम का आयोजन
Jhansi News: इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी बी त्रिपाठी ने की;
Jhansi News: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय, झांसी परिसर में 'विविधता में एकता' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा निर्देशित था। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी बी त्रिपाठी ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप तिवारी, अध्यक्ष जीवनधारा फाउंडेशन, झांसी तथा विशिष्ट अतिथि - डॉ अलका नायक, प्राचार्य, आर्य कन्या महाविद्यालय झांसी, डॉ एस के राय, प्राचार्य, बुंदेलखंड महाविद्यालय , झांसी, तथा डॉ डीके शर्मा, प्राचार्य, बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी, कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुभा श्रीवास्तव, समारोहक तथा कार्यक्रम प्रभारी डॉ ज्योति सिंह गौतम थी।
इस कार्यक्रम में झांसी के चार महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया । पहला महाविद्यालय मेजबान - वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय, झांसी दूसरा बुंदेलखंड महाविद्यालय, झांसी तीसरा बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी तथा चौथा आर्य कन्या महाविद्यालय, झांसी था। इन महाविद्यालयों की छात्राओं द्वारा भिन्न - भिन्न राज्यों के व्यंजन, भाषा एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जैसे - वीरांगना लक्ष्मीबाई की छात्राओं ने हरियाणा तथा पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व किया । बुंदेलखंड महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पंजाब एवं गुजरात राज्य का प्रतिनिधित्व किया गया ।
बिपिन बिहारी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा महाराष्ट्र एवं उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया गया और आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बिहार एवं राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने व्यंजन का रसास्वादन किया जिसमें वीरांगना लक्ष्मीबाई की छात्रा दुर्गेश कुमारी, मोनिका, शिवानी तिवारी आदि छात्राओं ने कढाई पनीर, जीरा राइस, छांछ, मिक्स दाल, मसाला रोटी व्यंजन बनाए। बुंदेलखंड महाविद्यालय की छात्रा चंचल कुशवाहा, मोहिनी कुशवाहा, मृगनैनी शर्मा ने लस्सी, छोले-भटूरे एवं ढोकला आदि व्यंजन बनाए। बिपिन बिहारी महाविद्यालय की छात्रा दरक्शा मंसूरी, दिव्या जैन, सुहानी द्विवेदी आदि ने दाल बाटी, चूरमा, जयपुरी कचोरी आदि बनाया। आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्रा काजल वर्मा, नीलम राजपूत तथा निशा भारती ने कचोरी, रायता, बेसन की बर्फी, बिहारी लिट्टी चोखा तथा ठेकुआ बनाया।
भाषाओं के प्रतिनिधित्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई की छात्रा शिवानी प्रजापति बांग्ला भाषा में बांग्ला के महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसी कालेज की छात्रा शिवानी कुशवाहा ने हरियाणवी में स्वरचित कविता का पाठ किया। बुंदेलखंड महाविद्यालय की छात्रा यशवी खरे ने पंजाबी भाषा में पंजाब के महत्व पर प्रकाश डाला, बिपिन बिहारी महाविद्यालय की छात्रा जागृति कुशवाहा ने उत्तराखंडी भाषा पर भाषण दिया तथा इसी महाविद्यालय की छात्रा दर्शिका कश्यप ने मराठी भाषा में अपनी प्रस्तुति दी। आर्य कन्या से काजल एवं मन्तशा ने मैथिली के कवि विद्यापति के पद सुनाए। नृत्य प्रस्तुति में वीरांगना की छात्रा शिवानी प्रजापति तथा उनकी टीम ने बांग्ला के गीत 'जय जय दुर्गे मां' गीत पर अपनी प्रस्तुति दी एवं हरियाणवी नृत्य हेतु शिवानी कुशवाहा तथा उनके साथियों ने प्रस्तुति दी।
बुंदेलखंड महाविद्यालय की छात्राओं ने गुजराती एवं पंजाबी भाषा के गीत पर प्रस्तुति दी। विपिन बिहारी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्तराखंडी एवं आर्य कन्या की छात्राओं द्वारा बिहार के चर्चित कजरी गीत एवं राजस्थान की कालबेलिया नृत्य पर शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके विविधता में एकता कार्यक्रम की प्रभारी ज्योति सिंह गौतम , सदस्य - डॉ नीलम चौधरी, डॉ सीमा श्रीवास्तव, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, डॉ. दीप सिंह डॉ मुकेश सिंह तथा डॉ अजीत कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण तथा झांसी नगर के महाविद्यालयों से शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।