पी गए करोड़ों की शराब: भईया यकीन तो नहीं होगा पर सच यही है, झाँसी का ये आंकड़ा हैरान कर देगा आपको

Jhansi News: साल दर साल जहां शराब पीने वालों की तादाद बढ़ रही हैं। वहीं आबकारी विभाग की बिक्री में भी साल दर साल करोड़ों में इजाफा हो रहा हैं।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-15 23:02 IST

झांसी में 2021 2022 में 447 करोड़ से अधिक की शराब की बिक्री। (Social Media)

Jhansi News: जिले में पियक्कड़ों की बड़ी फौज खड़ी हो रही है। यह हम नहीं सरकारी आंकड़े बोल रहे हैं। साल दर साल जहां शराब पीने वालों की तादाद बढ़ रही हैं। वहीं आबकारी विभाग (Excise Department) की बिक्री में भी साल दर साल करोड़ों में इजाफा हो रहा हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल करीब 447.17 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है जबकि वर्ष 2020-2021 में 355.52 करोड़ की बिक्री हुई थी। इस प्रकार 86.72 प्रतिशत का इजाफा हुआ है यानि 92 करोड़ रुपयों का। जिले में सत्र 2022-2023 में आबकारी विभाग को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी शिशुपाल सिंह (In-charge District Excise Officer Shishupal Singh) के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल शराब की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है। देशी में 38 प्रतिशत, विदेशी में 25 प्रतिशत और बियर में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उनका कहना है कि पिछले साल 355.5 करोड़ की शराब बेची गई थी जबकि इस साल 447.17 करोड़ की शराब बेची गई है। इस आधार पर पिछले साल की तुलना में इस साल 92 करोड़ का फायदा हुआ है।

लोकल ब्रांड की ज्यादा डिमांड

हालांकि, विभागीय अधिकारी शराब की बिक्री में आए उछाल को इसकी कीमत में आई गिरावट से जोड़कर बताते हैं। अधिकारियों के मुताबिक दामों में कमी होने से पियक्कड़ों ने बोतलों की संख्या बढ़ा दी है। प्रीमियम यानि फॉरेन ब्रांड लिकर के दामों में कोई खास अंतर न होने से उनकी खतप ज्यादा नहीं हुई। जबकि लोकल ब्रांड यानि इंडियन टैक की शराब की कीमतों में भारी अंतर होने से जबरदस्त खपत हो रही है। रॉयल स्टैग, इंपीरियल, ब्लू, सिग्नेचर, नंबर वन ब्रांडेड लिकर की बोतलों की संख्या में तकरीबन दोगुना तक की बढ़त दर्ज की जा रही है। बताया कि यह दाम हरियाणा, मध्य प्रदेश में बेची जाने वाली दामों के करीब होने से तस्करी की शराब की आवक भी कम हुई है।

यह हैं आंकड़ा

वर्ष - देशी - विदेशी - बियर

  • 2020- 2021 - 6862722.61 लीटर - 2105407 बोतल - 3036794 बोतल
  • 2021-2022 - 9478415 लीटर - 2637515 बोतल - 4829336 बोतल

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News