जिंदा जलाने से पहले नहीं पूछा... राजा भैया के खून में फिर उबाल! CM योगी की किस बात पर बोले
Raja Bhaiya: राजा भैया ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कुछ पुरानी बातों का जिक्र किया।;
Raja Bhaiya (Photo: Social Media)
Raja Bhaiya: कुंडा विधायक और भदरी रियासत के राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह अक्सर किसी न किसी विषय को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। राजनीति से लेकर धर्म अध्यात्म तक में राजा भैया सक्रिय भूमिका में रहते हैं। इसी कड़ी में भदरी के राजकुंवर ने बीते दिन यानि गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने राम भक्तों पर हुई हिंसा का जिक्र करते हुए गोधरा कांड को याद करने वालों पर तंज किया। वहीं, उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में सीएम योगी की हिंदुत्व की बात को दोहराया।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया ने एक्स में लिखा कि "‘गोधरा’ शब्द सभी को याद होगा लेकिन ‘साबरमती एक्सप्रेस’ की चर्चा कम ही होती है, आज वही दुखद दिन है जिस दिन सन 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में राम भक्तों को ज़िंदा जला दिया गया था, उनका अपराध ये था कि वे अयोध्या से अपने आराध्य श्री राम लला सरकार के दर्शन करके लौट रहे थे। नारी, पुरुष, बच्चे बच्चियां किसी को नहीं छोड़ा गया। पेट्रोल डालकर उन्हें जीवित जला दिया गया, विश्व के इतिहास में किसी भी राष्ट्र में अल्पसंख्यकों द्वारा बहुसंख्यक समाज का इस प्रकार निर्मम, क्रूर नरसंहार का कोई दूसरा उदाहरण हो तो बताइयेगा अवश्य, और हां कृपया विचार करें कि उन्हें ज़िंदा जलाने के पहले क्या उनसे पूछा गया था कि वे अगड़ा, पिछड़ा या दलित हैं? याद रहे जुड़ेंगे तभी बचेंगे।" अंत में उन्होंने सीएम योगी द्वारा दिए गए नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' को दोहराते हुए हिंदुओं को एक साथ रहने के लिए अपील किया।
शस्त्र रखने की खत्म हो रही परंपरा
रघुराज प्रताप सिंह का विधानसभा के लेकर कार्यक्रमों तक में सामाजिक एकता पर जोर रहता है। महाकुंभ में भदरी का कल्पवास रहा। राजा भैया ने महाकुंभ स्नान के साथ ही साधु संतो का आशीर्वाद लिया। इस दौरान भी उन्होंने हिंदू एकता पर की। उन्होंने कहा कि अब के समय में हिंदुओं की शस्त्र रखने की परंपरा खत्म हो रही है। लोग स्वयं की रक्षा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हमें सामाजिक एकता बढ़ानी चाहिए। इससे स्वयं के साथ साथ धर्म की रक्षा भी कर पाने में सफल होंगे।
तलाक केस के बाद राजनीति में शांति!
वैसे तो सियासी गलियारों में राजा भैया का नाम सूची में शीर्ष पर ही रहा है। बीते दिनों से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली या यूं कहें कि जब से पत्नी भानवी कुमारी के साथ तलाक का केस हुआ है उसके बाद से ही थोड़ा शांति वाला माहौल है। अब ये शांति किसी तूफान से पहले की शांति है या फिर बाद की, ये समझ पाना मुश्किल होगा। यूपी के विधानसभा सत्र के दौरान भी राजा की कोई प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिल रही।