Jhansi News: मेडिकल कॉलेज परिसर में संदिग्ध अवस्था में स्वास्थ्य कर्मी का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Jhansi News: मेडिकल कॉलेज परिसर में एक स्वास्थ्य कर्मी का शव मिला। उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-02-21 20:17 IST

झांसी: मेडिकल कॉलेज परिसर में संदिग्ध अवस्था में स्वास्थ्य कर्मी का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Jhansi News: मेडिकल कॉलेज परिसर में एक स्वास्थ्य कर्मी का शव मिला। उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई। उसकी पहचान लगभग 27 वर्षीय आकाश गौतम के रूप में हुई जो मेडिकल कॉलेज कैम्पस में ही रहता था।

नर्सिंग होम में था कर्मचारी

उसके भाई नीरज के अनुसार आकाश मध्य प्रदेश में ग्वालियर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में स्वास्थ्य कर्मी था। उनकी मां मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है। नीरज के अनुसार लगभग दो वर्ष पहले आकाश की एक जगह शादी तय हुई थी, लेकिन आकाश दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था। जिस कारण वो शादी नहीं हो पाई थी, इधर आकाश जिस लड़की से शादी करना चाहता था उसने भी उसे मना कर दिया। इस कारण वह परेशान रहने लगा। तभी से वह अपने परिवार से अलग रहता था। उसके भाई ने बताया कि विगत शाम उसकी आकाश से बात हुई थी कि वह ग्वालियर ड्यूटी जा रहा है। लेकिन वह ड्यूटी नहीं पहुंचा और उसका शव मेडिकल कॉलेज परिसर में मिला। उसकी मौत कैसे हुई यह बता पाना मुश्किल है।

मौत की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

उधर पुलिस मौत की वजह तलाशने में जुट गई है, उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई बातें साफ़ होंगी, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। उधर आकाश की मौत ने घर वालों को तोड़ कर रख दिया है, उसके भाई के मुताबिक आकाश पूरे परिवार का चहेता था, जैसे ही उसकी मौत के बारे में पता चला, परिवार को संभालना मुश्किल हो रहा है। सभी को पुलिस की जांच का इंतजार है, जिससे पता चल सके की आकाश की मौत आखिर हुई कैसे या इसके पीछे किसी की साजिश है ।  

Tags:    

Similar News