Jhansi Video: चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री गिरा, आरपीएफ जवान ने भागकर बचाई जान
Jhansi Video: वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन में चढ़ते समय गिर गया। गनीमत रही कि वहां ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान ने उसकी जान बचा ली।
Jhansi News: चलती ट्रेन में यात्रियों को चढ़ने से रोकने के लिए रेलवे भले ही खूब प्रचार-प्रसार कर रहा हो। इसके बाद भी इंसान जागरुक नहीं हो रहा है। इसका उदाहरण एक बार फिर उस समय नजर आया जब वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन में चढ़ते समय गिर गया। गनीमत रही कि वहां ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान ने उसकी जान बचा ली।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2/3 पर आरपीएफ जवान ओमप्रकाश (v) ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान वहां तिरुक्कुरल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन वहां पहुंची। ट्रेन जैसे ही वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से अपने गंतत्व के लिए रवाना हुई तभी एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। इसी दौरान वह गिरने लगा। इसी दौरान वहां ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ी और भागकर उसने उसकी जान बचा ली।
घर से भागे दो किशोर पकड़े गए
रेल सुरक्षा बल की उपनिरीक्षक उमा यादव, उपनिरीक्षक सतीश लाठर (Sub Inspector Satish Lather) बीते रोज वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर दिल्ली एंड साइड की ओर गश्त कर रहे थे, तभी उनकी नजर वहां घूम रहे दो किशोरों पर गई। वहां जाकर दोनों किशोर को रोक लिया और पूछताछ की। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रजत (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम जीरोला थाना निवाड़ी जिला निवाड़ी व दूसरे ने मोनू चढ़ार निवासी ग्राम कारी थाना टीकमगढ़ जिला टीकमगढ़ बताया। दोनों किशोरों ने घर पर माता-पिता की डांट के कारण घर से बिना बताए यहां चले आए। वहां दिल्ली में काम करने के उद्देश्य से घर से भागे थे। बाद में माता-पिता की याद आई तो वह लोग रेलवे स्टेशन पर रुक गए थे। दोनों को आरपीएफ थाना लाया गया। दोनों नाबालिग बच्चों को रेलवे चाईल्ड लाईन के सदस्य श्रीमती रेखा करोठिया तथा श्रीमती श्वेता वर्मा के हवाले कर दिया। बाद में दोनों के परिजन आए तो उनके हवाले कर दिया।
आरपीएफ ने रेलयात्री को वापस दिलवाया मोबाइल
रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव मय स्टॉफ के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर एरिया गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 02 पर एक पुराना टच स्क्रीन इंफिनिक्स कंपनी का मोबाइल मिला। मोबाइल पर कांटेक्ट नंबर पर कॉल करने पर पता चला उक्त मोबाइल का मालिक नाम लालाराम निवासी कोटी कंचनपुरा थाना बबीना झांसी है, जो कि 04 सितंबर 2022 को अपने परिवार के साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर ताज एक्सप्रेस गाड़ी से नई दिल्ली जाने के लिए आए थे। वह गाड़ी में दिल्ली चले गए, परंतु उनका मोबाइल स्टेशन पर ही कहीं गिर गया। तब उक्त यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने पर मोबाइल की मांग करने पर यात्री से पूछताछ करने के उपरांत संतुष्ट होने के बाद मोबाइल फोन वापस कर दिया।