Meerut News: पुरानी रंजिश में बीजेपी नेता के साले की हत्या कर शव नहर के किनारे फेंका, हमलावर फरार

Meerut News: इस घटना के संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक और आरोपी दोनों ही मूल रुप से जनपद हापुड़ के निवासी हैं ।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-27 13:37 IST

बीजेपी नेता के साले की हत्या  (photo: social  media )

Meerut News: जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर गांव राधना में जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सुनील प्रधान के साले की हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में शक के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस घटना के पीछे मृतक और हमलावर पक्ष के बीच पुरानी रंजिश बता रही है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने आज बताया कि कल रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कार में आये कुछ व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी की गई। घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी हमलावरों द्वारा शव को अपनी कार में डाल कर नहर के किनारे फेंक दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच की जा रही है। थाना सरधना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक और आरोपी दोनों ही मूल रुप से जनपद हापुड़ के निवासी हैं । बताया गया है कि जनपद हापुड़ में इनके बीच में कुछ विवाद था और कुछ समय पहले दोनों के बीच में एक घटना घटित हुई थी। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर एक नामजद और उसके कुछ साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई हैं। शक के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम 

उधर,थाना सरधना पुलिस के अनुसार मृतकयुवक शिवम उर्फ भूरा की हत्या उस समय की गई जब वह सरधना के राधना गांव से बाइक से अपनी दुकान से घर पर अक्खेपुर गांव जा रहा था। तभी राधना तिराहे से लगभग एक किमी दूर, बाग के पास ऑल्टो कार में सवार होकर युवक पहुंचे, इन लोगों ने शिवम पर फायर किए, इसके बाद उसे कार में डालकर ले गए। थोड़ी देर बाद उसकी लहुलूहान लाश को सलावा नहर कांवड़ पटरी मार्ग के पास करीब चार किमी दूरी पर झाड़ियों में फेंककर भाग गए।

Tags:    

Similar News