Bareilly News: सड़क हादसे मे मीरगंज के युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, परिवार में मचा कोहराम
Bareilly News: कल शाम को जब युवक का शव मीरगंज पहुंचा तो उसके घर में कोहराम मच गया । मृतक की मां दहाड़े मारकर रो रही थी ,परिवार में लोगों ने गमगीन माहौल में शाम को ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिया ।
Bareilly News: मीरगंज निवासी युवक की मुरादाबाद में सड़क हादसे में मौत हो गई । अस्पताल में खाना देकर घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमे बाइक पर बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई ,दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है । गुरुवार की शाम को युवक का शव मीरगंज पहुंचा तो उसके घर में कोहराम मच गया । युवक की मौत के बाद उसके माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है ।
मीरगंज के शिवपुरी मोहल्ला निवासी ऋतिक चंद्रा पुत्र कमल चंद्रा बुधवार की रात मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती एक रिश्तेदार को खाना देने गया था । रात को अस्पताल में खाना देने के बाद ऋतिक और अरुण बाइक से घर जा रहे थे । दोनों अस्पताल से कुछ ही दूर पहुंचे थे तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां गुरुवार सुबह रितिक चंद्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया ,कल शाम को जब युवक का शव मीरगंज पहुंचा तो उसके घर में कोहराम मच गया । मृतक की मां दहाड़े मारकर रो रही थी ,परिवार में लोगों ने गमगीन माहौल में शाम को ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिया ।
पिता काम से गए थे नेपाल
मृतक के पिता कमल चंद्रा ने बताया कि वो नेपाल में काम से गए हुए थे , परसो ही वहा से वापस लौटे थे ,बुधवार की रात एक बजे के आसपास उनके पास पुलिस का फोन आया और घटना की सूचना दी , जिसके बाद वो लोग रात को ही मुरादाबाद चले गए । उन्होंने बताया कि उनका बेटा मुरादाबाद में ही एक फर्म में काम करता था ,उनके तीन बेटे और एक बेटी है । हादसे में घायल दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।