Bareilly News: सियार के हमले से करीब एक दर्जन घायल ,दूसरे गांव मे वृद्ध पर जंगली जानवर ने किया जानलेवा हमला
Bareilly News:जंगली जानवर ने उनकी गर्दन और सिर पर हमला किया हमले के दौरान जंगली जानवर उनकी नाक का मांस नोचकर ले गया ।;
Bareilly News
Bareilly News: खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों पर सुबह सुबह सियार ने हमला कर दिया ,सियार के हमले से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए ,हमले से बाद पूरे क्षेत्र में दहशत मच गई ,घायल हुए लोगो को ग्रामीण इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है ,वही एक दूसरे गांव मे रविवार रात को खेत की रखवाली करते वक्त किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया हमले में जंगली जानवर वृद्ध की नाक के पास से मांस नोचकर ले गया मीरगंज तहसील के गावों में जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीणों मे दहशत बनी हुई है ।
पहली घटना मीरगंज के गांव अजमतगंज और धंतिया की है जहां सोमवार को ग्रामीण अपने खेतो पर काम कर रहे थे तभी सियार ने लगभग एक दर्जन लोगो पर हमला कर दिया ।सियार के हमले से आसपास के खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ,सियार के हमले से घायल लोगो को ग्रामीण इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सभी का इलाज चल रहा है ।
दूसरी घटना मीरगंज के ही गांव बड़ी सिमरिया मे हुई है गांव के रहने वाले 80 वर्षीय वृद्ध वासुदेव ने बताया कि वो रविवार की रात को गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे तभी अर्द्ध रात्रि के समय एक किसी बड़े जानवर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया ।जंगली जानवर ने उनकी गर्दन और सिर पर हमला किया हमले के दौरान जंगली जानवर उनकी नाक का मांस नोचकर ले गया ।हमले से उनके चीखने की आवाज सुनकर आसपास खेत की रखवाली कर रहे किसान चिल्लाते हुए मौके पर पहुंचे तो जंगली जानवर मौके से भाग गया जिसके बाद ग्रामीण वृद्ध को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार लेकर घर भेज दिया ।मीरगंज के गावों में हुए जंगली जानवरों के हमले से घायल लोगो के परिजनों ने वन विभाग से जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की है ।