Bareilly News: मानोना धाम से लौटते हुए हादसे का शिकार हुआ परिवार ,पुत्री और पिता की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल

Bareilly News: रविवार को परिवार के साथ बाइक से मानोना धाम दर्शन लेने गए युवक की बाइक को लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी ।हादसे मे युवक और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और मासूम बेटे का इलाज अस्पताल मे चल रहा है ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-02-10 19:05 IST

Bareilly News: (Photo Social Media)

Bareilly News: सड़क हादसे में परिवार के दो लोगो की मौत हो गई ,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।रविवार को परिवार के साथ बाइक से मानोना धाम दर्शन लेने गए युवक की बाइक को लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी ।हादसे मे युवक और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और मासूम बेटे का इलाज अस्पताल मे चल रहा है ।सड़क हादसे में हुई दो मौतों की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया ,सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।

थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव पुरैना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें पिता और बेटी की मौत हो गई जबकि पत्नी और एक वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए ।गांव पुरैना निवासी यौवन स्वरूप ने बताया कि उनका बड़ा बेटा तीस वर्षीय राकेश बाइक से रविवार को अपनी 27 वर्षीय पत्नी ममता चार वर्षीय बेटी सुष्मिता और एक वर्ष के बेटे को मनोना धाम मंदिर आंवला दर्शन के लिए गया था ।लौटते समय जब बाइक बहेड़ी हाईवे पर पहुंचीं तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में भी बेटी खुशमिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राकेश ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।सड़क हादसे मे पत्नी ममता और 1 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।पुलिस ने राकेश की जेब से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को हादसे की जानकारी दी ,हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया ।मृतक राकेश एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे जबकि उसकी पत्नी पंचायत सहायक टीचर के पद पर कार्यरत है ।इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ,हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है ।

Tags:    

Similar News