Jhansi News: इंडियन टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, संजय सिंह निर्वाचित हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष

Jhansi News: इंडियन टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की संगठन भारतीय रेल के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ के हित में कार्य करता है।

Update: 2023-08-26 16:36 GMT
(Pic: Newstrack)

Jhansi News: इंडियन टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन में दीनदयाल सभागार में कर्मयोगी सम्मान व वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया है। इसमें पूरे देश के कोने-कोने से रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ उपस्थित रहा। काफी संख्या में लोगों ने अपने आयोजन पर प्रकाश डाला और निर्धारित चुनाव भी कराया गया जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित की गई। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर संजय सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित किया जा चुके हैं।

टीटीई रेलवे की छवि उज्जवल करने के साथ ट्रेन में लोगों की करता है मददः संजय सिंह

इंडियन टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की संगठन भारतीय रेल के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ के हित में कार्य करता है। अपने कार्य के दौरान टीटीई, रेल की छवि उज्जवल करने के साथ साथ ट्रेन लोगों की मदद, अच्छा व्यवहार, मित्रवत व शालीन बातचीत का तरीका रेलयात्रियों के मन में एक विश्वास जगाता है। संगठन टिकट चेकिंग स्टाफ की समस्याओं को विभिन्न स्तरों से रेल अधिकारियों की मदद से निराकरण का कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि रेस्टहाउस के उच्चीकरण, अनाधिकृत रेल यात्रियों द्वारा ऑन ड्यूटी स्टाफ से बदतमीजी, हिंसा व दुर्व्यवहार के खिलाफ ट्रेन में स्टाफ की सुरक्षा हेतु, स्टाफ की कमी आदि विभिन्न समस्याओं के लिए मंडल, जोन, रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय से समन्वय बनाते हुए कार्य करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा रेलकर्मी को कर्मयोगी की तरह कार्य करने के आह्वान को टिकट चेकिंग स्टाफ ने अंगीकृत किया है। हम सब देशहित, रेल हित व कर्मचारी हित में कार्य करेंगे।

इन अफसरों व रेलवे नेताओं ने किए विचार व्यक्त

इस अवसर पर एडीआरएम आर डी मौर्य, सीनियर डीसीएम अमित आनंद, एपीओ शैलेंद्र श्रीवास्तव, जेड आरयूसीसी मेंबर प्रदीप तिवारी, सी वी राय, एनसीआरईएस यूनियन के मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल, एनसीआरएमयू यूनियन के मंडल अध्यक्ष डीके खरे, मंडल सचिव अमर सिंह यादव आदि ने अपने उदगार व्यक्त किये।

इंडियन टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के सौ लोग निर्वाचित

राष्ट्रीय कार्य कारणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर संजय सिंह राष्ट्रीय महामंत्री हेमंत सोनी और कोषाध्यक्ष एस सुमित्रा मुंशी, कार्यकारी अध्यक्ष ए एल राव एवं लगभग 100 लोग निर्वाचित किए गए। जिसमें महिला पदाधिकारी भी चुने गए।

चार सौ कर्मियों को किया कर्मयोगी योजना के तहत सम्मानित

इस पूरी प्रक्रिया में आज दिन भर कार्यक्रम चला रहा जिसमें लगभग 400 कर्मियों को प्रधानमंत्री कर्मयोगी योजना के तहत सम्मानित किया गया। खासकर उन कर्मियों को जिन्होंने खोए हुए बच्चों को मिलाया, सामान दिलवाया, डिलीवरी में सहायता की और नकली टीसी पकड़ना, मरीजों की सहायता करना, घर से भागे बच्चों को अपने मां-बाप से मिलवाया आदि।

इन अफसरों व रेलवे नेताओं ने किए विचार व्यक्त

इस अवसर पर अवसर पर एडीआरएम आर डी मौर्य, सीनियर डीसीएम अमित आनंद, एपीओ शैलेंद्र श्रीवास्तव, जेड आरयूसीसी मेंबर प्रदीप तिवारी, सी वी राय, एनसीआरईएस यूनियन के मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल, एनसीआरएमयू यूनियन के मंडल अध्यक्ष डीके खरे, मंडल सचिव अमर सिंह यादव आदि ने अपने उदगार व्यक्त किये। संचालन यशवंत परिहार ने व आभार मीडिया प्रभारी उमर खान ने व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News