TRENDING TAGS :
Jhansi News: ‘बेटा अब कभी वापस घर नहीं आऊंगी’ सुसाइड नोट लिखकर महिला ने कर ली आत्महत्या
Jhansi News: मृतका की लगभग 56 वर्षीय सुमन लाक्षकार पत्नी स्व. सालेग्राम निवासी मास्टर कालौनी कोतवाली के रुप में शिनाख्त हुई। परिजनों की मानें तो सुमन के दो बच्चे हैं। जिसमें एक बेटा और एक बेटी है।
Jhansi News: कैंसर पीड़ित महिला ने पानी वाली धर्मशाला में कूदकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले मृतका ने घर में एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए आत्महत्या पर अफसोस जताया है। साथ ही लिखा है कि अब वह दोबारा वापस घर नहीं आयेगी। 6 माह पहले महिला के पति की भी कैंसर से मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
पानी वाली धर्मशाला में मिला महिला का शव
कोतवाली क्षेत्र में स्थित पानी वाली धर्मशाला में स्थानीय क्षेत्रवासियों ने एक महिला का शव उतराते हुए दिखाई दिया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को देते हुए इसका वीडियो बना लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद उसकी शिनाख्त कराई।
10 वर्षों से जूझ रही थी कैंसर से
मृतका की लगभग 56 वर्षीय सुमन लाक्षकार पत्नी स्व. सालेग्राम निवासी मास्टर कालौनी कोतवाली के रुप में शिनाख्त हुई। परिजनों की मानें तो सुमन के दो बच्चे हैं। जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। सुमन लगभग 10 वर्षों से कैंसर पीड़ित थी। उसे मूंह में कैंसर था। सुमन के पति सालिगराम को भी कैंसर था। दोनों ने झांसी, ओरछा, कानपुर समेत अन्य जगहों पर कैंसर का इलाज कराया, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। आखिर में 6 माह पहले सुमन के पति सालिगराम की कैंसर की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। तब से सुमन काफी परेशान रहने लगी थी। पति की मौत के बाद अब सुमन के इलाज की जिम्मेदारी उसके बेटे आकाश पर आ गई थी। आकाश भी बेटे होने का फर्ज अदा करते हुए अपनी मां सुमन का इलाज करा रहा था। लेकिन उन्हें आराम नहीं लग रहा था। रात्रि में वह एक सुसाइट नोट लिखकर बिना बताए घर को छोड़कर निकल गई। इससे पहले किसी को कुछ पता चलता उनका शव पानी वाली धर्मशाला में उतराते हुए मिला।
मरने से पहले यह लिखा था सुसाइट नोट
मुझे दस साल से कैंसर था। लेकिन हम और हमारे पति लड़का आकाश ने बहुत इलाज करवाया, मगर कोई आराम नहीं मिला। मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गई थी। मैंने खुद आत्महत्या कर ली है। 15 दिन से खाना नहीं खाया। रात भर कीड़े काटते हैं। जिसके कारण असहनीय दर्द होता है। वंदना, आकाश, सोनिया हमारी चिंता नहीं करना। पीहू, सरल को नहीं मारना, पापा की मौत के छह माह होने वाले हैं। तब से बेटा तुम हमारा इलाज करवा रहे हो। हमने कहा था। हमने तो बहुत सोचा था कि पीहू का जन्मदिन आ रहा है, 6 सितम्बर को और रक्षाबंधन भी है। हम यह कदम नहीं उठाते, लेकिन हमने रात में खिचड़ी नहीं खाई, मठा घोल करके भी नहीं खा पाई। गला बंद हो गया था। जे मत समझना की गुजिया खाई हमने बाहर फेंक दी। हमने राखी भी ले ली थी कि अपने भाईयों को राखी बांधेंगे। हमसे सभी ने कहा आकाश ने अपनी कसम रखा दी कि मम्मी ऐसा नहीं करना। बेटा हमने कसम उतार दी। भाई हमारे अमरा में है।"
महिला ने की है आत्महत्या
पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र कुमार का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पानी वाली धर्मशाला में महिला की डेड बॉडी मिली है। जिसकी शिनाख्त सुमन लक्षकार के रुप में हुई है। उम्र करीब 56 वर्ष है। जांच में यह पता चला है कि यह महिला कैंसर रोग से पीड़ित थी। घर से निकलते समय बोलकर निकली थी अब वापस नहीं आऊंगी। महिला ने आत्महत्या की है।
सीओ ऑफिस में तैनात कर्मचारी की बीबी ने खाया जहर, मौत
वहीं, नवाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने विषाक्त खा लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतका के पति टहरौली पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑफिस में फॉलोवर के पद कार्यरत बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा मोहल्ले में लालमन परिवार समेत रहता है। लालमन की 47 वर्षीय पत्नी अनीता डायविटीज की मरीज थी। जिसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दवा के धोखे से विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।