Jhansi News: खेलकूद प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने दिखाया दमखम

Jhansi News: मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार ने कहा कि परिषदीय बच्चे किसी से कम नहीं है। इन्हें अवसर मुहैया कराकर प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का निवास होता है।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-11-18 12:54 IST

विजेता बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र (Newstrack)

Jhansi News: मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आ आयोजन बबीना ब्लॉक में किया गया। खेल कूद का आयोजन उप प्रबंधक बीएचईएल उपेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजीव तिवारी की अध्यक्षता में भेल के खेल मैदान में हुआ।जिसमें परिषदीय बच्चों ने अपना दमखम दिखाया।

मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार ने कहा कि परिषदीय बच्चे किसी से कम नहीं है। इन्हें अवसर मुहैया कराकर प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का निवास होता है। खंड शिक्षा अधिकारी ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव ने शिक्षकों से आव्हान किया कि वह बच्चों को पढ़ाई में निपुण करने के साथ-साथ खेल में भी अव्वल बनाने में अपना योगदान दें। प्रारंभ में अतिथियों ने 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। बच्चों ने मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद बच्चों ने खेल में अपने दांव-पेंच दिखाए।


परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने 50 एवं 100 मीटर दौड़ ,खो-खो ,कबड्डी एवं गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विशिष्ट अतिथि संजीव तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडलीय मंत्री डॉ. अचल सिंह, एआरपी राहुल त्यागी ,डॉ. धर्मेंद्र दुबे एवं संदीप श्रीवास्तव ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

दिव्यांग बच्चों ने खेल प्रतिभा को दिखाया

दिव्यांग छात्रों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुईं। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब्रेल लेखन में प्राथमिक विद्यालय ढिकौली के छात्र ने प्रथम समर अहिरवार, द्वितीय चांदनी एवं तृतीय शिवन्या। मटकी फोड़ में समर, शिवन्या, प्रतिभा, वॉलफेंक में अंजलि, मिनी, प्रभात कुमार, 50 मीटर दौड़ में दीक्षा, सौम्या एवं अभिषेक क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। इस मौके पर फिजियोथैरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह, स्पेशल एजुकेटर हरगोविंद सिंह, चंदा त्रिपाठी एवं आशीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

इस मौके पर श्रद्धा पचौरी, अंजलि प्रजापति, छवि वर्मा, भावना शर्मा, जॉर्ज एंथोनी ,प्रवीण यादव , वैजयंती कुशवाहा, अंजु कृष्नानी, सुदामा प्रसाद ,राजेंद्र वर्मा, राजेंद्र निरंजन, आरती झाँ, रेखा माहौर, अलका तिवारी ,आशा कुशवाहा ,मनीषा ,अलका शर्मा, संजय पुरोहित, वेणु एवं कल्पना तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक केशव कुमार एवं आभार व्यक्त डॉ.धर्मेंद्र दुबे ने किया।

Tags:    

Similar News