Jhansi News: आखिर कौन है यह महिला, कई लोगों के खटखटाए दरवाजे, बाद में बदल लिये कपड़े, मोहल्लेवासी दहशत में
Jhansi News: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र दीनदयाल नगर मोहल्ले में स्थित मुनब्बरी मस्जिद वाली गली में एक महिला प्रवेश करती है और इधर-उधर घूमने लगती है। यह फुटेज मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके;
Jhansi News: (Photo Social Media)
Jhansi News: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर मोहल्ले में बीती रात एक नकाबपोश महिला की संदिग्ध हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इससे उक्त इलाके में सनसनी फैल गई। पीले सूट और काली जैकेट पहने महिला ने कई घरों के दरवाजे खोलने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रही। कुछ देर बाद महिला ने अपने कपड़े बदले और शर्ट-पेंट पहन ली। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताते हैं कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र दीनदयाल नगर मोहल्ले में स्थित मुनब्बरी मस्जिद वाली गली में एक महिला प्रवेश करती है और इधर-उधर घूमने लगती है। यह फुटेज मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बाद वह इसी मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद इस्लाम के घर के दरवाजे से अंदर झांकती है और दरवाजे खोलने की कोशिश करती है। जब वह असफल होती है तो राजेंद्र नामक शख्स के घर पहुंचती है और वहां भी यही हरकत करती रहते हैं, लेकिन दरवाजे न खुलने पर महिला गली से बाहर चली जाती है।
बताते हैं कि जैसे ही उक्त महिला दूसरी गली में जाती है तो अपने कपड़े बदलकर दूसरे कपड़े पहन लेती है। इनमें टी शर्ट- पैंट पहनकर एक अलग पहचान बनाने की कोशिश की। महिला की हरकतों से मोहल्लेवासी परेशान हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने में जुटी है।
चोरी करने का इरादा था तो नहीं
मोहल्लेवासियों का कहना है कि उक्त महिला रात के समय घूमती नजर आती है। जब सुबह सीसीटीवी देखा गया तो उसमें महिला जो पीले रंग के कपड़े पहने हुए थी और ब्लैक कलर की जैकेट भी पहने थी। वह घर के दरवाजे पर आई और अंदर झांकने की कोशिश की। साथ गेट को अंदर धकेलने की कोशिश की। एेसा संदेह है कि महिला ने चोरी करने का प्रयास किया होगा। वह हाथ में मोबाइल फोन भी लिए हुए थी। महिला के घूमने से मोहल्लेवासी दहशत में है।
तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद
झांसी। राजकीय रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल की टीम ने चलती ट्रेनों में मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जीआरपी और आरपीएफ की टीम चलती ट्रेनों में मोबाइल फोन चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि एक बदमाश रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई परिसर में खड़ा है। वह चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर ग्वालियर के थाना आंतरी के ग्राम कल्याणी निवासी ग्यासी राम को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से टैक्नो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
वहीं, जीआरपी ने विदिशा निवासी गुलखान और भोपाल निवासी मोहम्मद बन्ने को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।