Jhansi News: कृषि महाविद्यालय के 22 विद्यार्थियों का हुआ बिहार लोक सेवा आयोग में चयन

Jhansi News: विवि में कृषि महाविद्यालय, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय सहित मात्स्यकी महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-02-09 20:00 IST

Jhansi News (Photo Social Media)

Jhansi News: रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कृषि महाविद्यालय के 22 विद्यार्थियों का बिहार लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है। यह बढ़े हर्ष का विषय है। कुलपति ने कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. आरके सिंह एवं कृषि महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग में भारत के विभिन्न संस्थाओं से चयनित 150 अभ्यर्थियों में से कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के 22 अभ्यर्थियों का चयन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को भारत के अन्य शैक्षणिक संस्थानों से तुलनात्मक उत्कृष्टता दर्शाता है।

इस सफलता में उच्च शिक्षण स्तर, उत्कृष्ट मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। कृषि के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कुलपति ने झांसी एवं आसपास के विभिन्न महाविद्यालय एवं स्कूल विद्यार्थियों को 14 से 16 फरवरी के मध्य विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी देखने का भी आह्वान किया। विवि में कृषि महाविद्यालय, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय सहित मात्स्यकी महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कृषि विश्वविद्यालय किसानों को रोजगार परक बनाने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देता है। इसमें विश्वविद्यालय के सभी निदेशक, अधिष्ठाता, वैज्ञानिक, शिक्षकों का योगदान है।

कुलपति ने बताया कि 5 विद्यार्थियों का उप मंडल कृषि अधिकारी में इनमें केशव राज, दीक्षा रानी, सोनल रानी सिंह, चंदन कुमार, आकर्षा राज का चयन हुआ तथा 17 विद्यार्थियों का प्रखंड कृषि पदाधिकारी में अविनाश कुमार, स्वाति सुमन, स्वेता कुमारी, निहारिका रानी, अंशु प्रिया, अभिषेक कुमार सिंह, पूजा कुमारी, शिवानी गुप्ता, अपार्जिता सुमन, सत्रुधन कुमार, एशवर्या, रोहित कुमार, सोहेल अंसारी, पवन कुमार, विपिन कुमार, मनीष तोमर, लचा चौधरी सफल हुए।

चयनित विद्यार्थियों को कुलपति सहित निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एसके सिंह, निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार, निदेशक शोध डॉ. एसके चतुर्वेदी, अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशु महाविद्यालय, डॉ. वीपी सिंह, अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी डॉ. मनीष श्रीवास्तव, अधिष्ठाता मात्स्यकी डॉ. एमजे डोबरियाल, कुलसचिव डॉ. एसएस कुशवाह व सभी विभागाध्यक्षों तथा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष प्रकट किया। समस्त चयनित विद्यार्थींयों को सभी ने बधाई दी।

Tags:    

Similar News