Jhanis News: तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, 11 किग्रा गांजा बरामद मध्य प्रदेश से तस्करी करके लाया जा रहा था गांजा

Jhansi News: मध्य प्रदेश से तस्करी करके लाया जा रहा गांजा बरामद कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों को मय मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-03-24 22:32 IST
Jhansi News

Jhansi News

  • whatsapp icon

Jhansi News:  सीपरी बाजार थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश से तस्करी करके लाया जा रहा गांजा बरामद कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों को मय मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 11 किलो ग्राम गांजा व तमंचा बरामद किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी स्नेहा तिवारी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह, ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओमकार, ग्रासलैंड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक कुमार, आरक्षी धारा सिंह, नवीन, सुधांशु मिश्रा मय स्टॉफ के साथ अपराधियों की धरपकड़ कर रहे थे, तभी सूचना मिली की मध्य प्रदेश की तरफ से तीन युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर सीपरी बाजार की ओर आ रहे हैं। इनके पास गांजा है। इस सूचना पर सक्रिय हुई टीम ने महेंद्र पुरी कालोनी के पास मय मोटर साइकिल समेत रोक लिया। एकांत स्थान पर ले जाकर पूछताछ की तो उन्होंने गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की है।

पुलिस के मुताबिक शिवपुरी के थाना करैरा के ग्राम डाबरभाट निवासी आशीष यादव, अभिषेक यादव व दतिया के थाना सरसई के ग्राम अस्टुर निवासी मिथुन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 11 किलो 008 ग्राम गांजा, एक हजार कैश, एक मोटर साइकिल, 315 बोर का तमंचा, कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग मध्य प्रदेश के गांजा की तस्करी करके झांसी में बेचने आ रहे थे।

Tags:    

Similar News