Jhansi News: विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल

Jhansi News: दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।;

Update:2025-03-25 14:31 IST

Jhansi News

Jhansi News: मंगलवार को झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिलाध्यक्ष मधुसूदन शिवहरे सहित तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे पर मबूसा ओवरब्रिज के पास हुआ, जब उनकी कार असंतुलित होकर पलट गई।

बैठक में शामिल होने जा रहे थे पदाधिकारी

विहिप पदाधिकारी शिवम अग्रवाल ने जानकारी दी कि मंगलवार को कस्बा एरच में संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए जिलाध्यक्ष मधुसूदन शिवहरे, बड़ागांव नगर अध्यक्ष संतोष रिछारिया और प्रखंड संयोजिका सुमन श्रीवास्तव झांसी से अल्टो कार से रवाना हुए थे।

रास्ते में जैसे ही वे पूंछ थाना क्षेत्र में मबूसा हाईवे ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर पहुंचे, कार अचानक असंतुलित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में सभी तीनों लोग घायल हो गए, और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जिलाध्यक्ष मधुसूदन शिवहरे को मामूली चोटें आई हैं, जबकि संतोष रिछारिया और सुमन श्रीवास्तव को प्राथमिक उपचार दिया गया।

बैठक रद्द, समर्थकों में चिंता

इस दुर्घटना के बाद विहिप की प्रस्तावित जिला स्तरीय बैठक रद्द कर दी गई। संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। घटना की खबर सुनते ही समर्थकों में चिंता का माहौल बन गया।

Tags:    

Similar News