Jhanis News: कुएं में गिरने से किसान की मौत
Jhansi News: गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम बरमपुरा में मंगलवार को कुआं में गिरकर किसान की मौत हो गई। पत्नी के साथ फसल की रखवाली करता था।;
Jhansi News
Jhansi News: जनपद के गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम बरमपुरा में मंगलवार को कुआं में गिरकर किसान की मौत हो गई। पत्नी के साथ फसल की रखवाली करता था। पत्नी ने सुबह कुआं में लाश उतराती मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।जानकारी के अनुसार, बरमपुरा गांव का निवासी प्रतिदिन की भांति खेत पर चने की कटी फसल की रखवाली कर रहा था।
सुबह उसकी पत्नी कुसुमा घर से खाना लेने चली गई। कुछ देर बाद वह लौट कर आई तो पति खेत पर नहीं था। आस-पास खोजबीन की तो उसकी लाश, जाहर सिंह के कुएं में उतराती मिली। शव देखते ही पत्नी के खुश उड़ गए।उसने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया और कुछ देर बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। किसान की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।