Jhansi News: दारू पार्टी के दौरान महिला की हत्या करने के आरोप में पति और मित्र गिरफ्तार
Jhansi News: कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर निवासी संगीता अहिरवार की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति ओर उसके मित्र को पकड़ लिया था।;
Jhansi News
Jhansi News: कोतवाली पुलिस ने दारू पार्टी के दौरान महिला की हत्या करने के आरोप में उसके पति ओर मित्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मालूम हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर निवासी संगीता अहिरवार की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति ओर उसके मित्र को पकड़ लिया था। पुलिस के मुताबिक घटना वाली रात महिला ने अपने मित्र ओरछा गेट निवासी रोहित वाल्मीक ओर पति रविन्द्र अहिरवार के साथ दारू पार्टी की थी। शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी के चलते दोनों ने उसकी गला घोंट कर दीवाल में सर मारकर हत्या कर दी थी। घटना स्थल से पुलिस ने शराब के गिलास, बोतल आदि भी बरामद की थी। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
मजदूरी के लिए आए युवक ने गर्दन काटी, हालत गंभीर
झांसी। सीपरी बाजार नंदन पुरा पर खड़े एक मजदूर ने अपनी गर्दन पर चाकू मार लिया। जिससे वह लहू लुहान अवस्था में वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पिथौरागढ़ निवासी आनंद सिंह मेहता नंदन पुरा पर पुलिया पर काम की तलाश में खड़ा था। तभी उसने पास में बनी चिकन बिरयानी की दुकान से चाकू लाया और अपनी गर्दन काट ली। मजदूर द्वारा गर्दन काटते ही वह लहू लुहान हो गया। यह घटना देख आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे मसीहा गंज चौकी प्रभारी ने उसे घायल अवस्था में एम्बुलेंस मांग कर उसे मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि गर्दन पर बार करने वाला घायल युवक ने किसी किशोरी का हाथ पकड़ लिया था। तो किशोरी ने पुलिस बुलाने की बात कही इसी से घबराकर उसने अपनी गर्दन पर चाकू से बार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।