Jhansi News: युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हाईवे किनारे मिला शव, चार बच्चों के पिता की मौत

Jhansi News: चिरगांव थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 बर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बलवान पुत्र पुनु राजपूत, जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, भंडारे में शामिल होकर घर लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-03-23 14:56 IST

Jhansi News 

Jhansi News:  जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 बर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बलवान पुत्र पुनु राजपूत, जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, भंडारे में शामिल होकर घर लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

जानकारी के अनुसार, घटना चिरगांव-कानपुर हाईवे पर प्रकाश ढाबे के पास सर्विस रोड पर हुई। बलवान जब रात को परिहार डेरा स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। रातभर परिजन और मृतक की पुत्री उनकी तलाश में भटकते रहे, लेकिन बलवान का कोई पता नहीं चला।

सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखा और तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।

मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। उसकी पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिससे परिवार पहले से ही कठिनाइयों का सामना कर रहा था। बलवान की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिवार के इकलौते सहारे के रूप में युवक की मौत से परिजनों में शोक का माहौल है।

Tags:    

Similar News