Jhansi News: जलवायु परिवर्तन का मनुष्य के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है व्यापक प्रभावः सीएमओ

Jhansi Health News: कार्यशाला में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से डॉ उत्सव राज ने बताया कि वर्तमान में चरम मौसम की घटनाएं और प्राकृतिक आपदाएं बढ़ गई हैं। साथ ही वायु प्रदूषण में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है ।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-01-08 21:05 IST

CMO Dr Sudhakar Pandey Statement on climate change huge impact on human health ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Jhansi News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से तापमान में वृद्धि, समुद्र के जलस्तर में वृद्धि, वर्षा के पैटर्न में बदलाव, वायु प्रदूषण, चरम मौसम की घटनाएं व जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। यह बात सीएमओ सभागार में आयोजित राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्विभागीय कार्यशाला में कही है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से वायु प्रदूषण के कारण रोगों में वृद्धि, रोगों की मौसमी आवृत्ति तथा भौगोलिक वितरण में परिवर्तन, नवीन रोगों की उत्पत्ति एवं नवीन क्षेत्र में रोगों का प्रसार, अत्यधिक वर्षा सूखा, ओलावृष्टि के कारण फसलों की हानि व जनसंख्या का विस्थापन जैसी समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। इसके प्रति संवेदनशील होकर सभी विभागों को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है।

मौसम और प्राकृतिक आपदाएं

कार्यशाला में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से डॉ उत्सव राज ने बताया कि वर्तमान में चरम मौसम की घटनाएं और प्राकृतिक आपदाएं बढ़ गई हैं। साथ ही वायु प्रदूषण में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे हृदयरोग, फेफड़ों की बीमारियां, मानसिक रोग, अवसाद, तनाव में वृद्धि हो रही है। मलेरिया और डेंगू के आउटब्रेक वर्ष के अंत तक सूचित हो रहे हैं। लेप्टोस्पायरोसिस व स्क्रब टायफस का प्रसार बढ़ता जा रहा है। आबादी के विस्थापन से आजीविका का नुकसान होता है।

उन्होंने बताया कि जल जनित बीमारियों के जोखिम को कम करने के लिए स्वच्छ पानी की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। चरम मौसम की घटनाओं से प्रभावित लोगों के लिए मानसिक स्वास्थ्य, सहायता और परामर्श सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए। आपदा प्रबंधन हेतु पूर्व चेतावनी प्रणाली, निकासी योजना और आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे को लागू किया जाना आवश्यक है। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, जल संस्थान, पशु चिकित्सा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, एसपीएम विभाग मेडिकल कॉलेज के समिति सदस्य भी सम्मिलित हुए।

ये रहे उपस्थित

जनपदीय समिति की कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के एन एम त्रिपाठी, डॉ एनके जैन, डॉ रवि शंकर, नोडल अधिकारी डॉ रमाकांत स्वर्णकार, डॉ उत्सव राज, डॉ अंशुमान तिवारी, श्रीमती स्नेहिल सिंह चौधरी, रितेश सिंह, डॉ अनुराधा, डॉ विजयश्री शुक्ला, डॉ सतीश चंद्र सहित कृषि विभाग से कुलदीप मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा, मेडिकल कॉलेज से डॉ विमल आर्या, डॉ हैदर, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जे एस पाल, जिला पंचायत राज अधिकारी बालगोविंद, यूनिसेफ प्रतिनिधि आदित्य जायसवाल सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला ने एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ रमाकांत स्वर्णकार ने किया।

Tags:    

Similar News