Jhansi News: 25 हजार का इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया घायल, तमंचा व कारतूस बरामद
Jhansi News: लम्बे समय से फरार 25 हजार का आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया।
Jhansi News: गोकशी के आरोप में फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपए के इनामी बदमाश से रक्सा थाना ओर स्वाट टीम की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस सहित बाइक बरामद कर ली है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्सा थाना पुलिस ओर स्वाट टीम फरार इनामिया की तलाश में लगे थे। सूचना मिली एक बदमाश जो गोकशी के आरोप में पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है।
आरोपी पर था 25 हजार का इनाम
जिस पर झांसी पुलिस की ओर से पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित है। कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर स्वाट और रक्सा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को रक्सा के जंगलों में तलाश शुरू की। तभी अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। तभी पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी गोकशी के आरोप में पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और इस पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पशु तस्करी, चोरी, गोकशी के आरोपों में फरार चल रहा था।
पूछताछ में आरोपी का नाम रमेश बंजारा निवासी राजस्थान बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक बाइक, तमंचा, कारतूस ओर छह सौ रूपये नकद बरामद कर लिए। मुठभेड़ रक्सा के ग्राम आठोंनंदना के जंगलों में हुई है। बता दे कि जिस आरोपी को गोली लगी है वो लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसे पुलिस लगातार ढूंढ रही थी। इसके ऊपर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था।