Jhansi News: वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल ने हार के बाद भी अगले चरण में, अंतर विभागीय टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

Jhansi News: सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय टी - 20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल और स्टोर 11 के बीच खेला गया।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-21 20:52 IST

jhansi news (newstrack)

Jhansi News: सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय टी - 20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल और स्टोर 11 के बीच खेला गया।मैच के पूर्व उप मुख्य विद्युत इंजीनियर अशोक प्रिय गौतम ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और मैच शुरू कराया तथा मैन ऑफ द मैच को नकद पुरस्कार भी दिया। स्टोर 11 ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 बनाये जिसमें गोकुल ने 41 रन और लोकेश मीणा ने 35 रन की पारी खेली वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की तरफ से त्रिलोक ने 3 विकेट लिए लंच ब्रेक में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक बी आर मीना ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया तो 165 रनों के जबाब में वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 144 रन हीं बना सकी और स्टोर 11 की टीम ने ये मैच 20 रन से जीत लिया वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की तरफ से शैलेन्द्र मिश्रा ने 68 रनो की पारी खेली और स्टोर 11 की ओर से मृदुल पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए।

मृदुल पटेल को को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार अजय मिश्रा सचिव झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिया गया। इस प्रकार स्टोर 11 ने अपने दोनों लीग मैच जीत कर अगले चरण में जगह बना ली है वही वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल भी नेट रन रेट की दम पर अगले चरण में पहुँच गई है। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद, बृजेंद्र यादव, नीरज वर्मा, मो शरीफ, इत्यादि मौजूद रहे।

क्वार्टर फाइनल मैच आज

सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कल टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच सुबह नौ बजे से वर्कशॉप वैगन और स्टोर 11 के बीच खेला जायेगा और दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जनरल एडमिन व ऑपरेटिंग के बीच दिन के एक बजे बजे से होगा।

Tags:    

Similar News