Jhansi News: फरार चल रहे अभियुक्तों पर घोषित होगा इनाम - डीआईजी

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने रेंज के तीनों जनपदों के मासिक अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा में महिला सम्बन्धी अपराधों समेत विभिन्न संगीन अपराधों नियंत्रण लगाने के निर्देश दिए।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-06-25 17:57 IST

Jhansi News (Pic: Newstrack)

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि रेंज में चल रहे फरार अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए हर रेंज में टीम गठित की जाएगी। साथ ही लंबित विवेचनाओं का रेंज में एक माह अभियान शुरु होने जा रहा है। इन विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने रेंज के तीनों जनपदों के मासिक अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा में महिला सम्बन्धी अपराधों, विभिन्न संगीन अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि की समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही एक जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन नए कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023) के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा की गई।

विवेचनाओं का समयबद्ध शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश

डीआईजी ने अपराध समीक्षा बैठक से पूर्व रेन्ज के अन्तर्गत आने वाले जनपदों के साइबर थाना, क्राइम ब्रान्च, एएचटी(एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग) के विवेचनाधिकारियों का अर्दलीरूम (ओ.आर) कर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण / समयवद्ध शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अपराध/साइबर क्राइम जनपद झांसी आलोक अग्रहरि, क्षेत्राधिकारी अपराध जनपद जालौन राम सिंह, प्रभारी क्राइम ब्रान्च जनपद जालौन निरीक्षक बी.डी. उमराव व विवेचकगण मौजूद रहे।

गैंगस्टर के अभियुक्तों की संपत्ति जब्ती करने के निर्देश

डीआईजी ने गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने, गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्त करने, सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

अराजक तत्वों पर रखी जाए नजर

डीआईजी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा /सहायता हेतु सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चौपाल लगाकर तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मनचलों / अराजकतत्वों पर नज़र रखने और अराजकतत्वों व शोहदों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

किसी अनजान एप को इन्स्टॉल न करें

डीआईजी ने साइबर अपराधों के बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर जनता को सावधान / सतर्क रहने हेतु जागरूक करते हुये आमजन को किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान एप को इन्स्टॉल न करने, सोशल मीडिया के एकाउण्ट पर प्राइवेसी लगाकर रखने, किसी से ओटीपी शेयर न करने, अनजान नम्बरों से आने वाली कॉल पर बात करते समय साइबर ठगी से सावधान रहने, अनजान कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

तत्काल 1930 पर दें सूचना

वर्तमान समय में साइबर ठग नये नये तरीके अपनाकर अपराधों को अंजाम दे रहें है, ऐसे अपराध जैसे इन्टरनेट अरेस्ट, स्क्रीन शेयरिंग, किसी पुलिस अधिकारी की जांच के नाम पर, केवाईसी अपडेट्स आदि की जानकारी रखने के साथ ही किसी के साथ साइबर अपराध घटित हो जाने पर तत्काल स्थानीय पुलिस/साइबर थाना अथवा 1930 पर तत्काल सूचना देने हेतु जागरूक करें।

यह अफसर रहे मौजूद

अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस., पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक, जेडओ आर.के सिंह, एलआईयू प्रभारी नीरज दीक्षित, अभियोजन विभाग के जे.डी जगत नारायण बघेल आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News