Jhansi News: देश से आए नवाचारी शिक्षक बोले- दोस्ती हो तो ऐसी

Jhansi News: इंसानियत और दोस्ती की मिशाल अक्सर देखने को मिल जाती है। गत दिवस भी राजकीय संग्रहालय के सभागार में दोस्ती की मिशाल देखने को मिली। एक शिक्षक मित्र ने अपने दिवंगत शिक्षक मित्र के अधूरे सपने को धूमधाम के साथ पूरा किया।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-09-30 23:14 IST

देश से आए नवाचारी शिक्षक बोले- दोस्ती हो तो ऐसी: Photo-Newstrack

Jhansi News: इंसानियत और दोस्ती की मिशाल अक्सर देखने को मिल जाती है। गत दिवस भी राजकीय संग्रहालय के सभागार में दोस्ती की मिशाल देखने को मिली। एक शिक्षक मित्र ने अपने दिवंगत शिक्षक मित्र के अधूरे सपने को धूमधाम के साथ पूरा किया। जिसे देख वहाँ उपस्थित प्रदेश भर से आए से सैकडों शिक्षक यही बोले- दोस्ती हो तो ऐसी।

स्व. महेंद्र तिवारी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित 'द बेस्ट टीचर अवार्ड 2023' एवं 'इंग्लिश ग्रामर: पढ़ने- पढ़ाने के सरल सिद्धांत' पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश के श्रेष्ठ नवाचारी शिक्षकों को दैनिक जागरण के संपादक सुरेंद्र सिंह , बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका 'प्रेरणा' के संपादक डॉ. केबी त्रिवेदी एवं राजकीय संग्रहालय की प्रभारी निदेशक उमा पाराशर ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। स्व. महेंद्र तिवारी का निधन कोरोना से हो गया था। वह अंग्रेजी की किताब लिख रहे थे । दुर्भाग्य से अचानक निधन के कारण उनकी पुस्तक अधूरी रह गई । जिसे उनके शिक्षक मित्र डॉ. अचल सिंह ने संपादन कर प्रकाशित कराया । जिसका विमोचन कार्यक्रम शानदार रूप से किया गया । विमोचन में प्रदेश के लगभग पॉंच दर्जन से अधिक श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इन शिक्षकों को मिला 'द बेस्ट टीचर अवार्ड- 2023'

परविंदर कौर गाजियाबाद ,सविता चौहान बिजनौर ,भावना सुन ले रे भावना सुललेरे महोबा, कृष्णा मोहन नायक महोबा, मनीष चौधरी गौतमबुध नगर, संदीप कुमार शर्मा बिजनौर, किरन गाजियाबाद, राम जी शर्मा इटावा, नीलम सांगवान सोनीपत, मुनव्वर मिर्जा श्रावस्ती, भुवनेश तिवारी हमीरपुर, प्रेमचंद मेरठ ,नेहा सिंह लखनऊ, पवन सिंह कानपुर, रविंद्र कुमार गोयल सहारनपुर, नवीन कुमार दीक्षित कानपुर, स्नेहलता शुक्ला महोबा, देव कुमार गाजियाबाद, अरविंद सिंह ललितपुर, गीता वर्मा अमरोहा ,कुसुम शर्मा आगरा, अभिषेक कुमार पोरवार जालौन, अमित कुमार पटेल जालौन, ऋषभ त्रिवेदी इटावा, पुष्पा गौतम गाजियाबाद, साकेत बिहारी शुक्ला चित्रकूट, संतोष कुमारी इटावा, मनीष मिश्रा औरैया, देव मित्र खरे झांँसी, केसरी कुमार शर्मा श्रावस्ती ,सुरेश जयसवाल लखनऊ ,मनोज कुमार सिंह औरैया, सविता चौहान बिजनौर, इनके अलावा झाँसी से डॉ. खुर्शीद हसन, प्रदीप सेन, देवमित्र खरे, योगेंद्र कुमार, रहवर सुल्तान, मोहनलाल सुमन, विक्रम रसिया, जॉर्ज एंथोनी, सुनील द्विवेदी, अजय अनुरागी, अंजलि प्रजापति, सीता कुशवाहा, कीर्ति सिंह, डॉ. वीरेंद्र सिंह, अंजना यादव, कीर्ति अग्रवाल, विजय साहू, रविकांत तिवारी, दीपा यादव ,पवन कुमार ,अभय खरे, सुलक्षणा यादव साहित कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया।



सम्मानित होने वाले शिक्षकों से बातचीत के अंश

शिक्षिका अर्चना वर्मा ने कहा की ऐसे भव्य आयोजन में 'द बेस्ट टीचर अवार्ड - 2023' पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। वहीं एक मित्र का अपने दिवंगत मित्र के लिए समर्पण देखकर अभिभूत हूँ।

महोबा की शिक्षिका भावना सुल्लेरे का कहना है कि आज दोस्ती की मिशाल देखकर मेरे साथ आई मेरी माता मां की आंखें नम हो गईं। गाजियाबाद की शिक्षिका किरन का कहना है कि डॉ. अचल सिंह ने मित्रता निभाने का उदाहरण पेश किया है। इससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

तो वहीं बिजनौर की सबिता चौहान ने आयोजक मंडल अचल सिंह, मृत्युंजय तिवारी एवं साधना तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि अचल ने पत्रिका का बेहतरीन संपादन कर अपने स्व. मित्र महेंद्र तिवारी का सपना पूरा कर सराहनीय कार्य किया है। शिक्षक पवन गुप्ता ने भी मित्रता निभाना की तारीफ की।

Tags:    

Similar News