Jhansi: लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, पुलिस-अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
Jhansi: जनपद में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी पुलिस को सहयोग करने के लिए झाँसी आ चुकी है।
Jhansi News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स से मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घन आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें।
जनपद में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी पुलिस को सहयोग करने के लिए झाँसी आ चुकी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में आईटीबीपी की कंपनी रविवार को प्रेमनगर थाना पहुंची। यहां कंपनी की सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने स्वागत किया।
अर्द्धसैनिक बल की कंपनी के साथ सीओ सदर स्नेहा तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर के प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह और पुलिस बल के साथ थाने के अति संवेदनशील क्षेत्र पुलिया नंबर 09 तथा नगरा, गढ़िया गांव, टपरियन और प्रेम नगर के क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कराई गई। इस दौरान जनता के लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की और मतदान को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सूचना देने की अपील की गई। इस दौरान क्रिटिकल पोलिंग सेंटर्स का भी भ्रमण किया गया और जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
सीओ सदर ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकारी का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष की ओर से किसी भी प्रकार के दबाव में न आने, किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने के लिए तथा अधिक से अधिक एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी। सीओ सदर का कहना है कि दूसरी ओर असामाजिक और अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शराब की दुकानों की आकस्मिक चेकिंग
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीओ सदर स्नेहा तिवारी और एसडीएम ने रक्सा थाना क्षेत्र की देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान दुकान के स्टॉक रजिस्टर को चेक किया। इसके अलावा दुकानों के अंदर रखी गई शराब की बोतलों की गहराई से जांच की। जांच के दौरान यह भी पता लगाया गया यहां हरियाणा निर्मित शराब तो नहीं है, अगर शराब पायी गई तो दुकान सील की जाएगी।