Jhansi News: झांसी के लोगों को वितरित किया गया प्रयागराज से लाया गया महाकुम्भ अमृत जल
Jhansi News: महाकुम्भ प्रयागराज को लेकर बहुत सारे लोगों में उत्सुकता थी और कई कारणों से बहुत सारे लोग स्नान के लिए नहीं जा सके थे...;
Jhansi News Today Maha Kumbh Amrit Water Brought From Prayagraj Was Distributed to the People
Jhansi News: झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर महाकुम्भ से लाया गया संगम का जल सोमवार को झांसी पुलिस लाइन में स्थानीय लोगों को वितरित किया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी संगम से लाया गया अमृत जल वितरित करने के लिए मौजूद रहे। शहर के कई हिस्सों से आए लोग डिब्बों और बर्तनों में भरकर महाकुम्भ का अमृत जल अपने साथ लेकर गए।
महाकुम्भ प्रयागराज को लेकर बहुत सारे लोगों में उत्सुकता थी और कई कारणों से बहुत सारे लोग स्नान के लिए नहीं जा सके थे। महाकुम्भ में प्रदेश के सभी जिलों से अग्निशमन विभाग के दस्ते ड्यूटी के लिए बुलाए गए थे। ऐसे में मुख्यमंत्री ने अग्निशमन विभाग को अपने-अपने जिलों में संगम का जल ले जाने के निर्देश दिए जिससे संबंधित जनपदों के इच्छुक लोग महाकुम्भ का जल प्राप्त कर स्नान की अपनी इच्छा पूरी कर सकें।
झांसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि 5000 लीटर जल फायर टेंडर में आया है। अभी तक सैकड़ों लोगों को जल दिया जा चुका है। लोग अनवरत आ रहे हैं। उन्हें त्रिवेणी का अमृत जल दिया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि कोई भी वंचित न रह जाए। यहां से हम लोग मेडिकल चौराहे पर चले जाएंगे और जहां-जहां लोगों को आवश्यकता होगी, हम लोग वितरित करेंगे। अभी हमारी दो फायर टेंडर है, वो भी जल लेकर आएंगे। मऊरानीपुर में, मोठ में, गरौठा में सभी जगहों पर जल वितरित किया जाएगा।