Jhansi News: ककरवाई थाना क्षेत्र में खेत में सो रहे किसान की हत्या, ट्यूबवेल के पास मिली लाश, हत्यारों की तलाश में तीन टीमें गठित

Jhansi News: परिजनों ने किसी प्रकार की रंजिश की बात से इंकार किया है। वहीं, पुलिस ने हत्यारों की तलाश में तीन टीम लगाई गई है। उधर, किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।;

Update:2025-03-02 18:59 IST

Jhansi Kakarwai Thana News (Image From Social Media)

Jhansi News: बीती रात खेत पर सो रहे किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने किसी प्रकार की रंजिश की बात से इंकार किया है। वहीं, पुलिस ने हत्यारों की तलाश में तीन टीम लगाई गई है। उधर, किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ककरबई थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरई में गंगाप्रसाद अहिरवार परिवार समेत रहता था। शनिवार को वह दोपहर में घर से खेत में पानी लगाने की बात कहकर निकला था। घर में मां और भांजी लक्ष्मी मौजूद थी, जबकि पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी। बीती रात जब गंगा प्रसाद घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। बीती रात को पड़ोसियों के साथ तलाशते हुए भानजी लक्ष्मी खेत में पहुंची। यहां गंगा प्रसाद का शव ट्यूबवेल के पास लहूलुहान हाल में पड़ा था। शरीर में कई जगह धारदार हथियार से मारने के निशान थे। खून से सनी लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना मिलते ही ककरबई थानाध्यक्ष व सीओ गरौठा सीओ राजेश राय मौके पर पहुंचे। सभी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने किसी रंजिश की बात से इंकार किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (देहात) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हत्यारोपियों को पकड़ने के तीन टीमों का गठन किया गया।

परीक्षा के भय से नौंवी के छात्र ने लगाई फांसी

झांसी। परीक्षा के भय से नौंवी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सदर बाजार थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर 17 में रविकांत ननि में संविदा पर सफाई कर्मचारी है। उसका इकलौटा बेटा अनिकेट वाल्मीकि (14) एक प्राइवेट में नौंवी का छात्र था। परिजनों ने बताया कि बीते रोज स्कूल में टेस्ट था, लेकिन सिर दर्द होने की बात कहकर अनिकेत स्कूल नहीं गया। पिता रविकांत अपने काम पर चले गए थे। अनिकेच के स्कूल न पहुंचने पर दोपहर को स्कूल से फोन आ गया। यह सुनकर अनिकेत डर गया। बाद में कमरे में गया और फंदे से लटक गया। कुछ देर बाद जब उसकी बहन बिट्टू वहां पहुंची, तब अनिकेत को फंदे से लटका देख चीख उठी। इसकी आवाज सुनते ही आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। तत्काल उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में एसओ सदर बाजार महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Tags:    

Similar News