Jhansi News: मलबा में महिला एनआरआई को दौड़ाकर पीटा, जेठानी की बहन की डिलेवरी कराने गई थी महिला

Jhansi News: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी की रहने वाली सोनाली ने बताया कि उसका पति अमित कुमार चार-पांच साल से यूएसए के उरूग्वे में जॉब करते हैं। अभी वह दीपावली पर तीन माह की छुट्टी लेकर भारत आए थे।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-01-08 21:10 IST

Maharani Laxmibai Medical College woman NRI beaten in Jhansi ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Jhansi News:  महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में महिला एनआरआई की पिटाई कर दी। वह जेठानी की बहन की डिलेवरी कराने पहुंची थी। यहां बच्चा होने के बाद जेठानी की बहन के ससुराल वाले भी आ गए। जज्जा-बच्चा की ठीक से परवरिश करने की बात पर ससुराल वाले भड़क गए और महिला एनआरआई व उसकी सांस से मारपीट कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। इसकी सूचना बुविवि चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी की रहने वाली सोनाली ने बताया कि उसका पति अमित कुमार चार-पांच साल से यूएसए के उरूग्वे में जॉब करते हैं। अभी वह दीपावली पर तीन माह की छुट्टी लेकर भारत आए थे। यहां पड़ोस में जेठानी हेमलता की बहन पूनम अपने पति के साथ रहती हैं। वह गर्भवती थी, मंगलवार को वह और उसकी सास उसे मेडिकल कालेज लेकर आए थे। तब पूनम के पति ने अपने परिजनों को सूचना दे दी कि आज ऑपरेशन होगा। लेकिन उनके घर से कोई नहीं आया। रात को वह और उसका पति, उसकी सास और पूनम के पास अस्पताल में थे। ऑपरेशन से पूनम का बेटा हुआ। इसके बाद वह घर चली गई और सास पूनम के पास रुक गई थी।

सोनाली ने बताया कि वह घर से आई तो पूनम के ससुराल वाले वार्ड के बाहर बैठे थे। वह बिना बात किए पूनम से मिलने वार्ड के अंदर चली गई। फिर ससुराल वाले अंदर आ गए। तभी उसकी सास ने बोला कि वह लोग रातभर से हैं, घर जा रहे हैं। अब आप लोग संभालो। यह बात सुनते ही विपक्षियों ने दुर्व्यवहार किया। तभी उसने कहा कि इस तरह की बात मत करो। इसी बात को लेकर ससुरालीजन भड़क गए औऱ मारपीट करने लगे। उसे भी नोंच लिया। हाथापाई में उसकी सोने की जंजीर गिर गई। उन लोगों ने उसे, उसकी भाभी व पूनम की मां के साथ मारपीट की। तभी सुरक्षा कर्मी आए और झगड़ा कर रहे लोगों को पकड़कर बाहर ले गए। बाद में विपक्षी गाली गलौज कर धमकी देकर चले गए। इसकी सूचना बुविवि चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

निबन्ध लेखन में आशीष कुमार गुप्ता को मिला प्रथम स्थान

झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी के तत्वावधान में निबन्ध लेखन ,काव्यपाठ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, निर्णायक केशव त्रिपाठी राजभाषा अधिकारी एवं एम एम भटनागर पूर्व राजभाषा अधिकारी (साहित्य) उपस्थित रहे I सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक सचिव नीरज वर्मा द्वारा पौधा भेट कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरान्त कवियों ने अपनी प्रस्तुती प्रस्तुत की।

इसके उपरान्त कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया I जिसमें निबन्ध लेखन में आशीष कुमार गुप्ता, कु. अंजली कुमारी, संदीप कुमार, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विनायक नगरिया, हर्ष नगरिया, मोना मीना, सपना मीना एवं काव्यपाठ में कु. वैभभी साहू, रवि कुमार कुशवाहा, धर्मेन्द कुमार, कुमारी सजल, युग, गम्भीर सिंह, राकेश सोनी, ब्रजेश शर्मा आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News