Jhansi News: विवाहिता ने मासूम बेटे के साथ खुद को लगाई आग, दर्दनाक मौत

Jhansi News: लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ माफ में एक विवाहिता ने अपने एक साल के मासूम बेटे के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। इस हृदयविदारक घटना में मां-बेटे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-03-16 11:35 IST

Jhansi News

Jhansi News:  झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ माफ में एक विवाहिता ने अपने एक साल के मासूम बेटे के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। इस हृदयविदारक घटना में मां-बेटे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका पूजा, पत्नी कौशल कुशवाहा, खाना बनाने के दौरान अचानक खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। इस दौरान उसने अपने मासूम बेटे को भी आग की लपटों में झोंक दिया। आग की भयावह लपटों में घिरकर दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाहिता ने इस तरह का कदम उठाने के पीछे घरेलू विवाद या अन्य कोई कारण हो सकता है। हालांकि, पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि पूजा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। यह मामला घरेलू कलह का परिणाम है या कोई अन्य वजह, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News