Jhansi News: शराब की दुकान पर महिलाओं का हंगामा, तोड़फोड़
Jhansi News: घनी आबादी में खुलने से नाराज महिलाओं ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट के पास साहू बाइन शॉप की दुकान है। दोपहर महिलाओं ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी।;
Jhansi News
Jhansi News: शराब की दुकान घनी आबादी में खुलने से नाराज महिलाओं ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट के पास साहू बाइन शॉप की दुकान है। दोपहर महिलाओं ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। महिलाओं ने शराब की दुकान में घुसकर शराब की पेटियां ओर अन्य सामान बाहर फैंक दिया। दतिया गेट के पास रहने वाली महिला श्रीमती शोभा, श्रीमती अनिता सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि यह शराब की दुकान उनके क्षेत्र में काफी समय से खुली है।
जिससे उनका ओर परिवार का जीना दूभर है। क्योंकि शराबी शराब पीकर दरवाजों पर पड़े रहते है। साथ ही देर रात तक शराब पिलाने का इस दुकान में काम चलता है। जिससे शराबी गंदी गंदी गालियां देते है। उनके घरों में ताक झांक करते है। जिससे परिवार की महिलाओं का जीना दूभर है। कइयों बार जिला प्रशासन को सूचित किया गया। लेकिन शराब की दुकान नहीं हटाई गई। आज उन्होंने खुद कानून को हाथ में लेकर यह घटना की है।
कॉफी की शॉप में लगी आग, फायर बिग्रेड ने बुझाई आग
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पीले गिरजे के पास काफी सेंटर की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाई।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पीले गिरजे के पास स्थित नरेंद्र यादव की कॉफी सेंटर ओर फास्ट फूड की दुकान है। शनिवार की दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई।
जब तक कोई कुछ समझ पाता आग भीषण रूप में तब्दील हो गई और पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया। आग की लपटों को देख वहां भगदड़ मच गई। आनन फानन में सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में दुकान में रखा लाखों रुपए कीमत का माल जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट है।