Jhansi News: एनसीआर जीएम ने झांसी मंडल में विभिन्न रेलवे सुविधाओं का किया व्यापक निरीक्षण
Jhansi News:उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के साथ-साथ झांसी मंडल के विभिन्न रेलवे प्रतिष्ठानों और विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया।;
Jhansi News (Image From Social Media)
Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के साथ-साथ झांसी मंडल के विभिन्न रेलवे प्रतिष्ठानों और विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी जगह सबकुछ अच्छा मिला। साथ ही उन्होंने संयुक्त क्रू लॉबी में जाकर लोको पायलट और गार्ड से आवश्यक सुधारों से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया।
महाप्रबंधक ने स्टेशन के वीआईपी लाउंज में पुनर्विकास कार्यों से संबंधित लेआउट प्लान का अवलोकन किया एवं स्टेशन पुनर्विकास पर गहन चर्चा की। उन्होंने पश्चिमी दिशा में स्टेशन के समुचित विकास की आवश्यकता पर बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। महाप्रबंधक ने झांसी मंडल में स्थापित की जाने वाली भारत की सबसे अत्याधुनिक हाई मैट्रिक्स इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली से संबंधित प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया। उन्होंने इस प्रणाली की विशेषताओं, परिचालन में इसकी भूमिका तथा सुरक्षा और दक्षता को बढ़ाने की संभावनाओं पर विस्तृत समीक्षा की।
कोचों के मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
स्टेशन निरीक्षण उपरान्त महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के साथ कोच केयर सेंटर स्थित IOH डिपो का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कोचों के मेंटेनेंस और यात्री सुविधा सुधार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कोचों की आरामदायक सुविधाओं को और अधिक विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके। उक्त इकाइयों के निरीक्षण उपरान्त महाप्रबंधक ने झांसी मंडल कार्यालय में नवविकसित तथा विस्तारित सभागार का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात मंडल अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें रेलवे परिचालन, यात्री सुविधाओं और संरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
वर्कशॉप और एसी शेड का किया निरीक्षण
इसके उपरांत, श्री जोशी ने वैगन रिपेयर शॉप तथा इलेक्ट्रिक लोको शेड का निरीक्षण किया। यहाँ पर उन्होंने सेंटर ऑफ़ एक्स्सेलेंस शॉप सीटीआरबी, व्हील शॉप तथा वर्कशॉप के ले आउट प्लान का अवलोकन किया I उन्होंने मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए एवं परिचालन प्रक्रिया की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित दतिया रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
रेलवे संगठनों ने महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन
- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ के मंडल सचिव राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिधिमंडल ने एनसीआर के जीएम से मुलाकात की। इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं के लिए अलग से विश्राम कक्ष की व्यवस्था कराने, रेलवे अस्पताल में उच्च कोटि के एडजेस्टेबल चिकित्सकीय पलंग उपलब्ध कराने, वरिष्ठ लोको पायलट का कनिष्ठ लोको पायलट से नियमानुसार प्रोफार्मा वेतन निर्धारण कर की जाने वाली कटौती बंद करने, उत्तर मध्य रेल का जोनल प्रशिक्षण केंद्र झांसी में बनाने, डीजल लोको शेड के सामने बने समपार फाटक के ऊपर से ओवर ब्रिज बनवाने, रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली में ग्रुप इंसेंटिव बोनस स्कीम लागू करने आदि की मांग की गई। एनसीआर के प्रतिनिधि मंडल में गौरव श्रीवास्तव, विवेक चड्ढा, एस के सिंह, महेंद्र सेन, नरेंद्र त्रिपाठी, मनोज बघेल, अशोक त्रिपाठी, सुभाष चंद्र बोस, गजेंद्र साहू इत्यादि शामिल रहे।
- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर रेलवे वर्कशॉप में नौकरी से बाहर चल रहे कर्मचारियों को सेवा वापस लेने, दो दिन की कटौती का भुगतान करने, यूनियनों का चंदा बंद करने आदि की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में बीएमएस के विभाग प्रमुख सी के चतुर्वेदी, हेमंत कुमार, ए के शुक्ला, दयानिधि मिश्रा, संजीव मिश्रा, आर के ठकुरानी आदि लोग शामिल रहे हैं।
- नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैंस यूनियन ने कई सालों से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों को रोटेशन करने, रेलवे अस्पताल में विशेष डॉक्टर के पास लाईन में लगकर नंबर लगाने की प्रथा को समाप्त करने आदि मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान, मंडल सचिव अमर सिंह यादव, मनोज जाट, भावेश प्रसाद सिंह, निर्मल सिंह संधू, सुनील पाल, राजेश नामदेव, मुकेश यादव, संजीवन राय, जितेंद्र खरे, अनिरुद्ध यादव, जयसिंह यादव आदि लोग शामिल रहे हैं।