Jhansi News: महिलाओं पर भी बरसाई लाठियां, चार घायल, रेलवे कर्मचारी पर भी आरोप

Jhansi News Today: विवार देर रात दबंगों ने एक परिवार के घर में घुसकर जमकर मारपीट की और महिलाओं को भी नहीं बख्शा...;

Update:2025-03-10 15:24 IST

Jhansi News Today Bullies Entered the House and Beat the Women With Sticks 

Jhansi News: झांसी, जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में दबंगों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला करइयनपुरा का है, जहां रविवार देर रात दबंगों ने एक परिवार के घर में घुसकर जमकर मारपीट की और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। लाठी डंडों और पत्थरबाजी कर कई लोगों से मारपीट कर दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना चिरगांव पुलिस को दी गई, पुलिस ने मामले की जांच और कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में रेलवे कर्मचारी पर भी मारपीट करने का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार, चिरगांव के मोहल्ला करइयनपुरा निवासी रमेश कुशवाहा के घर पर बीती रात करीब 11 बजे कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ये दबंग पहले घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे थे। जब रमेश ने इसका विरोध किया, तो वे लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान घर की महिलाओं पर भी लाठियां बरसाई गईं।

इस हमले में रमेश कुशवाहा, उसका पुत्र वीरेन्द्र, बहू डोली तथा छोटा भाई घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत चिरगांव थाने में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी शिकायतें दी गई थीं, लेकिन उनकी ऊंची राजनीतिक पकड़ के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल है। पीड़ितों ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इन बेखौफ दबंगों पर क्या कदम उठाता है और पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Tags:    

Similar News